हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

वायरल हो रहा था भीग रहे अनाज का वीडियो, ईटीवी भारत की पड़ताल में सामने आई सच्चाई - ऑपरेशन गोदाम

ईटीवी भारत हरियाणा की टीम ने वायरल हो रहे वीडियो की पड़ताल की. हमारी टीम मौके पर पहुंची. जब हमारी टीम ने स्थानीय लोगों से बातचीत की और जो सच्चाई सामने आई है उसे जानकर आप भी हैरान हो जाएंगे.

वायरल हो रहा था भीग रहे अनाज का वीडियो, ईटवी भारत की पड़ताल में सामने आई सच्चाई

By

Published : Jul 21, 2019, 9:11 AM IST

Updated : Jul 21, 2019, 10:10 AM IST

कुरुक्षेत्र: प्रदेश में पिछले दो दिनों से एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में दावा किया जा रहा था कि कुरुक्षेत्र के लाडवा रोड पर एफएसडी के गोदामों में अधिकारियों ने जानबूझ कर अनाज खुले में छोड़ रखा है. इस वीडियो में दो लोगों की आवाज आ रही थी. 50 सेकेंड के इस वीडियो में एक शख्स कह रहा है कि मैं इसी क्षेत्र में रहता हूं. कल शाम से अनाज ऐसे ही खुले में पड़ा हुआ है. बारिश लगातार आ रही है, लेकिन कोई ध्यान नहीं देने वाला है. ये दोनों शख्स इस वीडियो को ज्यादा से ज्यादा ग्रुप में शेयर करने की बात कह रहे हैं.

क्लिक देखें रिपोर्ट.

ईटीवी ने की मौके पर पड़ताल
इस वीडियो के सामने आने के बाद हमारी टीम ने सबसे पहले वीडियों की सच्चाई जानने के लिए उस जगह पहुंची जहां से इस इस वीडियो को रिकॉर्ड करने का दावा किया जा रहा था. ये जगह लाडवा के एचडी गोदाम के पीछे का है. जहां पानी में भीग रहे गेहूं के लाट को अलग से लगाया गया है. लाडवा में एफसीआई, हेफेड, एफएसडी और हरियाणा वेयर हाउस के गोदाम हैं. हमने मौके पर देखा तो वहां गेहूं के लाट ढके हुए थे, लेकिन फटे पुराने बरसाती से. ऐसा लगता है वीडियो वायरल होने के बाद अधिकारियों ने उस अनाज को ढ़का था.

'खुद अधिकारी करते हैं गोलमाल'
लोगों का कहना है कि ये तो बरसात में भिगोया गया है. कई बार यह खुद भी इस पर पानी का छिड़काव करते हैं और लोगों ने यह बताया कि एक लाट को यहां खराब किया जाएगा और रिकॉर्ड में 2 लाट दिखाकर 1 लाट को गोलमाल कर दिया जाएगा.

ईटीवी भारत हरियाणा की टीम ग्राउंड जीरो से लगातार खास कार्यक्रम 'ऑपरेशन गोदाम' के तहत ये बताती रही है कि किस तरह अधिकारियों की लापरवाही की वजह से लाखों मीट्रिक टन अनाज बर्बाद हो जाता है. अब देखना यह होगा कि इस वीडियो को देखने के बाद प्रशासन या सरकार का कोई नेता इस पर क्या संज्ञान लेता है

Last Updated : Jul 21, 2019, 10:10 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details