कुरूक्षेत्र:धर्मनगरी कुरूक्षेत्र में गुरूवार 2 दिसंबर से अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव (Gita Jayanti Mahotsav 2021) का शुभारंभ होने जा रहा है. हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवर पाल गुर्जर आज संध्या के समय इसका शुभारंभ करेंगे. अतंरराष्ट्रीय गीता महोत्सव 2 दिसंबर से लेकर 19 दिसंबर तक चलेगा. वही इसमें कहीं वीआईपी लोग भी मुख्य अतिथि के रूप में भाग लेंगे. हर दिन आरती के समय कोई न कोई व्यक्ति कुरुक्षेत्र में पहुंचेगा, जिसका शेडयूल प्रशासन के द्वारा निर्धारित किया गया है.
बता दें कि अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव (Kurukshetra Gita Mahotsav) के दौरान काफी भीड़ होने के कारण कुरुक्षेत्र पूरी तरह से जाम हो जाता है. जिसके चलते पुलिस प्रशासन के सामने भीड़ को नियंत्रित करने और वाहनों को सुचारु रुप से चलवाने के लिए बड़ी चुनौतियां खड़ी हो जाती है.
गौरतलब है कि कुरुक्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव, 2 दिसंबर से 19 दिसंबर तक चलेगा और विभिन्न विषयों के साथ कई सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे. मुख्य कार्यक्रम 9-14 दिसंबर को होंगे. इस दौरान देश और दुनिया से कुल 3.5 लाख लोग जुड़ेंगे. अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव का 2 दिसंबर से विधिवत शुभारंभ होगा. गीता जयंती समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी ऑनलाइन जुड़ेंगे.
ये भी पढ़ें-'पूरी एहतियात के साथ चलेगा हरियाणा विधानसभा का शीतकालीन सत्र', देखें डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा से खास बातचीत
बता दें कि गीता की प्राकट्य स्थली ज्योतिसर में 200 करोड़ की लागत से महाभारत संग्रहालय बनेगा. जिसमें मामलों से जुड़ी समस्त जानकारी ऑडियो विजुअल माध्यम से दी जाएगी. इसके अलावा 48 कोस तीर्थ में 30 अन्य तीर्थों को शामिल कर इनकी संख्या 164 हो गई है. कुरुक्षेत्र नगर के प्रमुख मार्गों पर स्वागत द्वार बनाने के साथ-साथ ज्योतिसर में श्री कृष्ण के विराट स्वरूप (40 फुट प्रतिमा) का अनावरण भी किया जाएगा. जिसकी लागत लगभग 14 करोड़ आई है.