हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव का होगा भव्य आगाज, संध्या आरती कर शिक्षा मंत्री कंवर पाल गुर्जर करेंगे शुरुआत

गुरूवार से अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव (Gita Jayanti Mahotsav 2021) का शुभारंभ होने जा रहा है. जिसकी तैयारियां प्रशासन के द्वारा पूरी हो चुकी है. यह अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव कोरोना के बाद बड़ी सावधानी के बाद लगाया जा रहा है. जिसमें लगभग 350 सरस व क्राफ्ट मेले लगाए जा रहे हैं.

INTERNATIONAL GITA JAYANTI MAHOTSAV IN KURUKSHETRA
आज से शुरू होगा अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव

By

Published : Dec 2, 2021, 4:26 PM IST

कुरूक्षेत्र:धर्मनगरी कुरूक्षेत्र में गुरूवार 2 दिसंबर से अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव (Gita Jayanti Mahotsav 2021) का शुभारंभ होने जा रहा है. हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवर पाल गुर्जर आज संध्या के समय इसका शुभारंभ करेंगे. अतंरराष्ट्रीय गीता महोत्सव 2 दिसंबर से लेकर 19 दिसंबर तक चलेगा. वही इसमें कहीं वीआईपी लोग भी मुख्य अतिथि के रूप में भाग लेंगे. हर दिन आरती के समय कोई न कोई व्यक्ति कुरुक्षेत्र में पहुंचेगा, जिसका शेडयूल प्रशासन के द्वारा निर्धारित किया गया है.

बता दें कि अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव (Kurukshetra Gita Mahotsav) के दौरान काफी भीड़ होने के कारण कुरुक्षेत्र पूरी तरह से जाम हो जाता है. जिसके चलते पुलिस प्रशासन के सामने भीड़ को नियंत्रित करने और वाहनों को सुचारु रुप से चलवाने के लिए बड़ी चुनौतियां खड़ी हो जाती है.

गौरतलब है कि कुरुक्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव, 2 दिसंबर से 19 दिसंबर तक चलेगा और विभिन्न विषयों के साथ कई सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे. मुख्य कार्यक्रम 9-14 दिसंबर को होंगे. इस दौरान देश और दुनिया से कुल 3.5 लाख लोग जुड़ेंगे. अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव का 2 दिसंबर से विधिवत शुभारंभ होगा. गीता जयंती समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी ऑनलाइन जुड़ेंगे.

अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव का होगा भव्य आगाज

ये भी पढ़ें-'पूरी एहतियात के साथ चलेगा हरियाणा विधानसभा का शीतकालीन सत्र', देखें डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा से खास बातचीत

बता दें कि गीता की प्राकट्य स्थली ज्योतिसर में 200 करोड़ की लागत से महाभारत संग्रहालय बनेगा. जिसमें मामलों से जुड़ी समस्त जानकारी ऑडियो विजुअल माध्यम से दी जाएगी. इसके अलावा 48 कोस तीर्थ में 30 अन्य तीर्थों को शामिल कर इनकी संख्या 164 हो गई है. कुरुक्षेत्र नगर के प्रमुख मार्गों पर स्वागत द्वार बनाने के साथ-साथ ज्योतिसर में श्री कृष्ण के विराट स्वरूप (40 फुट प्रतिमा) का अनावरण भी किया जाएगा. जिसकी लागत लगभग 14 करोड़ आई है.

धर्मनगरी कुरुक्षेत्र को मथुरा व हरिद्वार से जोड़ने के लिए ट्रेन भी चलाई जाएंगी. इसके अलावा गीता जयंती समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी ऑनलाइन जुड़ेंगे. साथ ही कार्यक्रम में आने वाले अति विशिष्ट व्यक्तियों में लोकसभा स्पीकर ओम बिरला, केंद्रीय मंत्री कृष्ण रेड्डी, धर्मेंद्र प्रधान व संत समाज से जुड़े स्वामी रामानुजाचार्य, स्वामी अवधेशानंद, स्वामी गुरु शरणानंद, बाबा रामदेव के अलावा अनेक जानी-मानी हस्तियां शिरकत करेंगी.

ये भी पढ़ें-अंतरराष्‍ट्रीय गीता जयंती महोत्‍सव का 2 दिसंबर से होगा आगाज, जानें किस दिन क्‍या रहेगा खास

आजादी के अमृत महोत्सव पर गीता जयंती के दिन कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय में 75 स्वतंत्रता सेनानियों और उनके परिजनों को सम्मानित भी किया जाएगा. गीता जयंती के दिन 14 दिसंबर को ब्रह्मसरोवर पर 1100 विद्यार्थियों द्वारा वैश्विक गीता पाठ किया जाएगा. जिसमें 55 हजार विद्यार्थी और देश-विदेश से लाखों गीता प्रेमी ऑनलाइन जुड़ेंगे.

इस दौरान अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव में इस बार 3,700 से भी अधिक देश और विदेश के कलाकार आने वाले हैं. साथ ही 21 प्रसिद्ध मूर्तिकार महाभारत से संबंधित मूर्तियों का निर्माण करेंगे और 75 चित्रकार यहां पर 3 दिन तक महाभारत से जुड़ी पेंटिंग बनाएंगे.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details