कुरुक्षेत्र: रविवार को अंतरराष्ट्रीय गीता जयंती समारोह (international gita jayanti festival) का समापन हुआ. इस मौके पर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल मौजूद रहे. थीम पार्क पहुंचे मुख्यमंत्री मनोहर लाल के सामने 18000 बच्चों ने सामूहिक वैश्विक गीता पाठ किया. जबकि 75000 बच्चे ऑनलाइन माध्यम से इस वैश्विक गीता पाठ में जुड़े. इस मौके पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि कुरुक्षेत्र प्रदेश की सांस्कृतिक राजधानी है.
मुख्यमंत्री ने कहा कि कुरुक्षेत्र प्रदेश की सांस्कृतिक राजधानी है. मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि भगवान श्री कृष्ण द्वारा दिया गया गीता का संदेश आज भी उतना प्रासंगिक है, जितना हजारों वर्ष पहले प्रासंगिक था. गीता का सार्वभौमिक ज्ञान व ख्याति में वृद्धि हो रही है. उन्होंने कहा कि आज वैश्विक गीता पाठ से दूषित वातावरण ठीक करने में सहायता मिलेगी. बता दें कि अंतरराष्ट्रीय गीता जयंती अवसर पर ब्रह्मसरोवर पर दीपोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
अंतरराष्ट्रीय गीता जयंती समारोह का समापन मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने सन्निहित सरोवर पर दीपदान किया. उन्होंने कहा कि ब्रह्मसरोवर, सन्निहित सरोवर, ज्योतिसर के अलावा लगभग साढ़े तीन सौ तीर्थों पर गीता महोत्सव के कार्यक्रमों को बढ़ाया जा रहा है. कुरुक्षेत्र का महत्व देश और दुनिया में बढ़ता रहे, ऐसी वे कामना करते हैं. मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि 2016 के बाद गीता जयंती का स्वरूप बढ़ता ही जा रहा है. देश ही नहीं बल्कि पूरे विश्व में इसका अच्छा संदेश जा रहा है.
ये भी पढ़ें- चंडीगढ़ कार्निवल में दिखे सतरंगी रंग, हरियाणवी संगीत पर में थिरकने को मजबूर हुए दर्शक
उन्होंने कहा कि गीता जयंती के अवसर पर गीता का सार मानव जाति के काम आए और मानव जीवन सुखी बने ऐसी वे कामना करते हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया में भी गीता उत्सव मनाया जाएगा. ऑस्ट्रेलिया के लोगों द्वारा निमंत्रण दिया गया है. ऐसे में ऑस्ट्रेलिया में गीता जयंती महोत्सव मनाने की तैयारी की जा रही है. पाठ्यक्रम में गीता के श्लोक शामिल करने के सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि पाठ्यक्रम में शामिल किए जाने वाले श्लोकों का चयन कर लिया गया है. जल्द ही पाठ्यक्रम में गीता को शामिल कर लिया जाएगा.