कुरुक्षेत्र:आज से इंटरनेशनल गीता फेस्टिवल (International Gita Festival) का आगाज होने जा रहा है. अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव-2022 में देश की लोक संस्कृति के अनेक रंग नजर आएंगे. इस महोत्सव में अलग-अलग राज्यों की संस्कृति के रंग बिखरने से कुरुक्षेत्र की फिजा में भी विभिन्न प्रदेशों की लोक संस्कृति की महक फैलेगी. इसका एहसास महोत्सव में आने वाले पर्यटक को खुद ब्रह्मसरोवर के पावन तट पहुंचने पर हो जाएगा.
अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव में नेशनल और इंटरनेशनल लेवल के शिल्पकार अपनी-अपनी शिल्पकला के साथ पहुंच चुके हैं. इन कलाकारों और महोत्सव का आनंद लेने वाले लोगों के स्वागत के लिए प्रशासन ने तमाम तैयारियां पूरी कर ली है. इसके अलावा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम भी किए गए है.
आज से होगा इंटरनेशनल गीता फेस्टिवल का आगाज, ओम बिड़ला व सीएम करेंगे उद्घाटन कुरुक्षेत्र के ब्रह्मसरोवर के तट पर अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव 2022 में शिल्प और सरस मेले का आयोजन 19 नवंबर से 6 दिसंबर तक किया जाना है. उत्तर क्षेत्र सांस्कृतिक कला केन्द्र, एचटीसी और डीआरडीए की तरफ से ब्रह्मसरोवर पर शिल्प और सरस मेले का आयोजन किया जाएगा. 29 नवंबर को ब्रह्मसरोवर पर अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव के मुख्य कार्यक्रमों का शुभारम्भ होगा तथा यह कार्यक्रम 4 दिसंबर तक चलेंगे.
सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग की तरफ से 29 नवंबर से 4 दिसंबर तक राज्य स्तरीय विकासात्मक प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा. 19 नवंबर से 6 दिसंबर तक राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय कलाकारों एवं शिल्पियों का संगम-शिल्प व सरस मेला का आयोजन होगा. इस दौरान शाम 4.30 बजे भजन संध्या, पुरुषोत्तमपुरा बाग व सन्निहित सरोवर पर सायं 5.30 बजे महाआरती का आयोजन होगा. इसके साथ-साथ हरियाणा व मध्य प्रदेश का पवेलियन, अंतर्राष्ट्रीय गीता संगोष्ठी, संत सम्मेलन, गीता शोभा यात्रा आदि कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा. महोत्सव में श्रद्धालुओं और पर्यटकों के लिए पुलिस प्रशासन की तरफ से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.
गीता महोत्सव में शिल्प व सरस मेले का उद्घाटन (Craft and Saras fair in Gita Mahotsav) 19 नवंबर को दोपहर 2.30 बजे लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला व मुख्यमंत्री मनोहर लाल करेंगे. यह शिल्प व सरस मेला 6 दिसंबर 2022 तक चलेगा. अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव में प्रशासन की तरफ से केडीबी कार्यालय में तमाम सुविधाओं से लैस मीडिया सेंटर की स्थापना की गई है. इस मीडिया सेंटर का उद्घाटन भी आज मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा किया जाएगा.