कुरुक्षेत्र:शुक्रवार से अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव 2019 का शुभारंभ हो रहा है. तमाम तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. इस बार ये महोत्सव थोड़ा अलग होगा और मेले में 28 राज्यों, 9 केन्द्र शासित राज्यों और हरियाणा के सभी जिलों से शिल्पकार पहुंचेंगे. साथ ही देश के बड़े दिग्गज कलाकारों की प्रस्तुती भी हो रही है.
अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव 2019 में पूरे देश के शिल्पकार लेंगे भाग
3 दिसम्बर से 8 दिसम्बर तक मुख्य कार्यक्रमों में सुप्रसिद्घ कलाकार गुरदासमान, दिलेर मेंहदी,कुमार विश्वास, सतिन्द्र सरताज, अभिजीत भट्टाचार्य व प्रसिद्ध अभिनेत्री अमिषा पटेल अपनी प्रस्तुति देंगे. इसके अलावा गीता महोत्सव 2019 में पहली बार सिखों के प्रथम गुरु गुरुनानक देव जी महाराज के 550वें प्रकाशोंत्सव वर्ष पर आईएनबी की तरफ एक विशेष प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा और इसरों डीआरडीओ की तरफ से भी 3 दिसम्बर से 8 दिसम्बर तक प्रदर्शनी मुख्य आकर्षण का केन्द्र रहेगी.
अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव 2019 से पहले प्रेस कॉनफ्रेंस मुख्य सचिव केशनी आनंद अरोड़ा करेंगीं शिल्प मेले का उद्घाटन
उपायुक्त डा. एसएस फुलिया ने कहा इस महोत्सव के मुख्य कार्यक्रम 3 से 8 दिसम्बर तक होंगे. इस महोत्सव के शिल्प मेले का उदघाटन 23 नवम्बर को शाम 4 बजे हरियाणा की मुख्य सचिव केशनी आनंद अरोड़ा करेंगी. इस महोत्सव में देश भर से कलाकार और शिल्पकार पहुंच रहे है और महोत्सव को लेकर सभी तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई हैं
गुरदास मान रहेंगे महोत्सव के मुख्य आकर्षण का केन्द्र
केडीबी के सदस्य सचिव विजय दहिया ने कहा कि एनजैडसीसी की तरफ से अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव के मुख्य सांस्कृतिक कार्यर्क्रमों के लिए 3 दिसम्बर 2019 के लिए प्रसिद्घ कलाकार गुरदास मान, 4 दिसम्बर को अमिषा पटेल, 5 दिसम्बर को दिलेर मेंहदी, 6 दिसम्बर को कुमार विश्वास व गजेन्द्र सोलंकी, 7 दिसम्बर को अभिजीत भट्टाचार्य और 8 दिसम्बर को सतिन्द्र सरताज का नाम फाइनल किया गया है. इन तमाम कार्यक्रमों का आयोजन तिरूपति बालाजी मन्दिर के पास मेला ग्राउंड में भव्य पंडाल में किया जाएगा.
शिल्प और क्राफ्ट मेले में 700 से ज्यादा लगेंगे स्टाल
अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव 2019 में 260 से ज्यादा देश विदेश से आने वाले शिल्पकारों के स्टॉल लग रहे हैं. इन शिल्पकारों को एनजेडसीसी के द्वारा आमंत्रित किया गया है. डीआरडीए की तरफ से सरस मेले में 250 स्टाल लगाए जाएंगे, 50 स्टाल कुरुक्षेत्र के स्थानीय लोगों को अलॉट किए गए हैं
ट्रैफिक व्यवस्था के लिए मास्टर प्लान तैयार
उपायुक्त डा. एसएस फुलिया ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव में वीवीआईपी लोगों और देश-विदेश से आने वाले पर्यटकों को जरा सी भी परेशानी न हो इसके मास्टर प्लान पुलिस प्रशासन की तरफ से तैयार किया गया है. इस प्लान पर प्रकाश डालते हुए डीएसपी भारत भूषण ने कहा कि हैवी ट्रैफिक को शहर में प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा, वीआईपी रुट भी अलग होगा, होटलों पर निगरानी रखी जा रही है, मेले में संदिग्ध और शरारती तत्वों पर नजर रखने के लिए सादी वर्दी में पुलिस अधिकारी और कर्मचारी तैनात किए जाएंगे.