हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

महंगाई और बेरोजगारी के मुद्दे पर सरकार को घेरने के लिए इनेलो ने कुरुक्षेत्र में किया प्रदर्शन - कुरुक्षेत्र इनेलो प्रदर्शन हरियाणा सरकार

महंगाई और बेरोजगारी के मुद्दे पर सरकार को घेरने के लिए कुरुक्षेत्र में इनेलो नेताओं ने जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन किया. इस दौरान इनेलो नेताओं ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और सरकार के नाम ज्ञापन सौंपा.

INLD protests against government Kurukshetra
महंगाई और बेरोजगारी मुद्दे पर सरकार को घेरने के लिए इनेलो ने कुरुक्षेत्र में किया प्रदर्शन

By

Published : Apr 12, 2021, 2:52 PM IST

कुरुक्षेत्र:प्रदेश भर में इनेलो कार्यकर्ता अब फिर से सक्रिय होने शुरू हो गए हैं. इसी कड़ी में धर्मनगरी कुरुक्षेत्र में इनेलो की जिला कार्यकारिणी ने महंगाई और बेरोजगारी के मुद्दे पर सरकार को घेरने के लिए जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन किया. इस दौरान इनेलो नेताओं ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और सरकार के नाम ज्ञापन सौंपा. इस ज्ञापन में उन्होंने सरकार पर आरोप लगाया कि सरकार की गलत नीतियों के चलते आज प्रदेश की हालत काफी खराब हो चुकी है. अनेक लोग अपना रोजगार खो चुके हैं और अनेक अपना रोजगार होने की कगार पर हैं.

महंगाई और बेरोजगारी मुद्दे पर सरकार को घेरने के लिए इनेलो ने कुरुक्षेत्र में किया प्रदर्शन

ये भी पढ़ें:भिवानी: कर्मचारियों ने कृषि मंत्री जेपी दलाल के आवास का किया घेराव

इनेलो नेताओं ने बताया कि सरकार ना ही तो रोजगार का प्रबंध करने में सफल है और ना ही लोगों को सुरक्षा मुहैया करवाने में. इसी बात को लेकर उन्होंने आज ज्ञापन सौंपा है. इनेलो नेता बूटा सिंह ने बताया कि ज्ञापन के माध्यम से उन्होंने मांग की है कि सरकार युवाओं को जल्द ही रोजगार के अवसर मुहैया कराए. क्योंकि ये सरकार का नैतिक कर्तव्य बनता है कि प्रत्येक व्यक्ति को रोजगार उपलब्ध करवाएं और आम आदमी की सुरक्षा को सुनिश्चित करें.

ये भी पढ़ें:सिरसा: सर्व कर्मचारी संघ ने किया बिजली मंत्री के आवास का घेराव

इसके साथ ही इनेलो नेताओं ने कहा कि सरकार किसानों की भी बात सुने और तीन काले कानूनों को जल्द वापस ले. इनेलो नेताओं ने साफ कर दिया कि जब तक सरकार उनकी मांगे नहीं मानती वह सरकार का डटकर विरोध करेंग.

ABOUT THE AUTHOR

...view details