कुरुक्षेत्र: गन्ने के दाम में मात्र 30 रुपये बढ़ोतरी के चलते भारतीय किसान संघ नेसरकार के खिलाफ प्रदेश रोष मार्च निकालने की फैसला लिया है. इसकी शुरुआत किसान संघ के सदस्य मुख्यमंत्री के आवास करनाल से करेंगे. हरियाणा के प्रदेश प्रवक्ता रणदीप सिंह ने बताया कि 29 नवंबर को यमुनानगर के रादौर में एक गन्ना पंचायत की गई थी.
इस पंचायत में पूर्व कृषि मंत्री ओपी धनखड़ और मौजूदा विधायक भी पहुंचे थे और गन्ने के दामों में मात्र 30 रुपये की बढ़ोतरी के लिए सरकार के नाम ज्ञापन भी सौंपा था और प्रदेश के 40 विधायकों को गन्ने के दाम में बढ़ोतरी करने के लिए पत्र भी लिखे जा चुके हैं.
भारतीय किसान संघ के सदस्य 20 दिसंबर को करेंगे रोष मार्च, देखें वीडियो ये भी पढ़ें- कुरूक्षेत्र में भावांतर भरपाई योजना की पड़ताल, किसानों को नहीं मिल पा रहा योजना का ठीक से लाभ
उन्होंने बताया कि इन सबके बावजूद गन्ने के दाम में बढ़ोतरी के लिए सरकार ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया और जब कृषि मंत्री से मिलने के लिए संघ के कुछ सदस्य उनके आवास स्थान पर पहुंचे तो उनका रवैया ठीक नहीं था.
अब इसको लेकर भारतीय किसान संघ के सदस्यों ने सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करने का फैसला लिया है. संघ के सदस्यों ने प्रेस कॉन्फ्रेस कर बताया कि किसान 20 दिसंबर को सरकार के खिलाफ प्रदेश में रोष मार्च निकालेंगे. जिसकी शुरुआत मुख्यमंत्री के आवास क्षेत्र करनाल से की जाएगी. देखने वाली ये होगी कि क्या 20 दिसंबर से पहले सरकार गन्ने के दामों की बढ़ोतरी पर कोई निर्णय लेती है या नहीं.