कुरुक्षेत्र: शाहबाद-मदनपुर रेलवे फाटक पर नवनिर्मित अंडरपास के शुरू होने से लगभग 50 से ज्यादा गांव के लोगों को बड़ी राहत मिली है. शाहाबाद विधायक रामकरण काला ढोल ताशों के साथ शाहबाद-मदनपुर अंडर पास पहुंचे और हवन यज्ञ कर अंडरपास की शुरुआत की.
गांव मदनपुर और आसपास के लोगों को पिछले कई सालों से अंडरपास न होने के कारण काफी समस्याओं को सामना करना पड़ा रहा है. लोगों को गांव से शहर आने-जाने के लिए कई किलोमीटर का अतिरिक्त सफर तय करना पड़ता था. अंडरपास बनने से ग्रामीणों को कई सालों से अटकी मांग पूरी हुई है.
शाहाबाद विधायक रामकरण काला ने 'बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ' का संदेश देते हुए गांव की बेटी के हाथों रिबन कटवाकर शाहाबाद-मदनपुर अंडरपास को जनता को समर्पित किया. इस अंडरपास के निर्माण कार्य के चलते करीब 50 गांव और शहर का कनेक्शन आपस में कट हो गया था. आपात स्थिति में रोगियों को बेहद परेशानी होती थी.