कुरुक्षेत्र: नर्सिंग स्टाफ अपनी मांगों को लेकर लंबे समय से संघर्ष करती आ रही हैं. लेकिन मांग पूरी ना होने के चलते आज काला रिबन बांधकर रोष प्रकट किया. साथ ही साथ सरकार को चेताया की अगर उनकी मांगें नहीं मानी गई तो आने वाली 4 तारीख को करनाल में सीएम आवास का घेराव किया जाएगा.
कुरुक्षेत्र: काले रिबन बांध कर अस्पताल की नर्सों ने जताया विरोध - etv
नर्सों की मांग पूरी न होने पर किया रोष प्रदर्शन. मांग पूरी नही हुई तो सीएम आवास का घिराव करेंगे.
नर्सिंग स्टाफ
नर्सिंग वॉइस प्रेसिडेंट अविनाश में बताया की लंबे समय से अपनी मांगों को लेकर संघर्ष करती आ रही है.
क्या हैं मांगे?
- पदनाम बदलवाना.
- स्टाफ नर्स का पदनाम नर्सिंग ऑफिसर करवाना.
- नर्सिंग सिस्टर का पदनाम सीनियर नर्सिंग ऑफिसर करवाना.
- मेंट्रेन और नर्सिंग स्कूल प्रिंसिपल के पदों की राजपत्रित घोषित करवाना.
- नर्सिंग एलाउंस 7200 रुपए घोषित करवाना.
- तीसरे एसीपी के बाद स्टाफ नर्स को एसोसिएट नर्सिंग सिस्टर के पद का प्रमोशन देना.