हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

कुरुक्षेत्र पुलिस की नई पहल, ईमानदारी से काम करने वाले पुलिसकर्मियों को किया जाएगा सम्मानित

कुरुक्षेत्र में पुलिस अधीक्षक ने नई पहल की शुरुआत की है. जिसके तहत ईमानदारी और अच्छा काम करने वाले पुलिस अधिकारी और कर्मचारियों को सम्मानित किया जाएगा.

हरियाणा पुलिस सप्ताह, ईमानदारी से काम करने वाले कर्मचारी व अधिकारी को किया जाएगा सम्मानित

By

Published : Nov 16, 2019, 9:01 AM IST

कुरुक्षेत्र: पुलिस अधीक्षक ने पिछले कुछ दिनों से कुरुक्षेत्र पुलिस में तैनात अधिकारियों के लिए नई पहल शुरू की है. इस पहल के तहत हरियाणा पुलिस सप्ताह में रक्त दान करने वाले सभी जवान व अधिकारियों और संगीन मामलों को सुलझाने वाले पुलिस अधिकारियों को सम्मानित किया जाएगा.

41 यूनिट रक्त किया दान
एसपी आस्था मोदी ने रक्तदान करने वाले अधिकारी व जवानों का उत्सावर्धन करते हुए कहा कि समय-समय पर जवानों को रक्त दान करते रहना चाहिए. जानकारी के अनुसार हरियाणा पुलिस सप्ताह कार्यक्रम के दौरान कुरुक्षेत्र पुलिस ने रक्तदान कैंप में 41 यूनिट रक्त दान किया गया था.

हरियाणा पुलिस सप्ताह

पुलिक अधिकारी व कर्मचारी का हो सके उत्सावर्धन
एसपी आस्था मोदी का कहना है कि आए दिन पुलिस के व्यवहार को लेकर कुछ-ना-कुछ कहा जाता है. लेकिन अपराध को सुलझाने के लिए पुलिस अधिकारी अपनी जी जान लगा देते हैं और आखिर अपराध की तह तक जाकर परत दर परत खंगालने का काम करते हैं.

ये भी पढ़ें:सोमवार या मंगलवार को मनोहर कैबिनेट की बैठक, मंत्रिमंडल में जल्द शामिल होंगे दो और मंत्री

जिससे समाज में पुलिस के प्रति सम्मान भाव भी पैदा होता है आज उसी सम्मान भाव को आगे बढ़ाते हुए कुरुक्षेत्र पुलिस ने ऐसे पुलिस अधिकारियों कर्मचारियों और पुलिस विभाग की मदद करने वाले लोगों को सम्मानित किया है. जिससे लोगों के मन में पुलिस की छवि में बदलाव आएगा.

30 अधिकारी व कर्मचारियों को किया सम्मानित
कुरुक्षेत्र एसपी मोदी ने जानकारी देते हुए कहा कि इस कार्यक्रम में 30 से ज्यादा अधिकारियों व कर्मचारियों को सम्मानित किया गया है. ये अधिकारी व कर्मचारी पुलिस, सीआईए से तालुक रखते हैं.

ये भी पढ़ें:प्रदूषण की वजह से 12,000 फैक्ट्रियों पर लगा बैन हटा, उद्योगपतियों और मजदूरों के चमके चेहरे

ABOUT THE AUTHOR

...view details