कुरुक्षेत्र : हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज अपने सख्त मिजाज और खास अंदाज के लिए जाने जाते हैं. इस कारण लोग उनको 'गब्बर' भी कहते हैं. अनिल विज का यही अवतार फिर देखने को मिला है. दरअसल बुधवार को वे शाहाबाद पुलिस स्टेशन का अचानक निरीक्षण करने पहुंच गए. मंत्री के पहुंचते ही थाने में हड़कंप मच (Shahbad Police Station Kurukshetra) गया.
हरियाणा के गृह राज्य मंत्री अनिल विज ने शाहबाद थाने में किया औचक निरीक्षण काफी अनियमितताएं पाई गई. इसके अलावा थाने में कई पुलिस कर्मचारी भी नदारद मिले. थाने में पुलिसकर्मियों द्वारा लापरवाही सामने आने पर मंत्री विज ने फौरन तीन अधिकारियों को सस्पेंड करने का फरमान सुना दिया. थाने में पहुंचते ही गृह मंत्री ने स्टेशन प्रभारी से थाने के सारे रिकॉर्ड मंगवाए. इस दौरान विज ने थाने की रजिस्टर में देखा कि कौन सी शिकायत कितने दिनों से पेंडिंग पड़ी है. उसका समाधान हुआ है या नहीं. इसके बाद थाना प्रभारी प्रेमचंद को 6 माह पुराने लगभग 33 मामलों में कार्रवाई ना करने पर विज ने सस्पेंड कर दिया. इसके अलावा एक उप निरीक्षक और सहायक उपनिरीक्षक पर भी निलंबन की गाज गिरी है.
ये भी पढ़ें-96 हजार से ज्यादा बच्चों को लगी वैक्सीन, 10 जनवरी तक सभी को टीका लगाना है लक्ष्य- अनिल विज