कुरुक्षेत्र: जिले में लॉकडाउन के बाद से स्वास्थ्य सेवाएं लगभग चरमरा गई हैं. लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण से मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही हैं. लिहाजा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों और अस्पतालों पर काम का ज्यादा बोझ बढ़ रहा है. लेकिन स्वास्थ्य विभाग की लाइफलाइन कहे जाने वाली एंबुलेंस के अभाव से इन सेवाओं पर असर पड़ा है.
जिले में एंबुलेंस की कमी इस कदर है कि लॉकडाउन के दौरान स्वास्थ्य विभाग को निजी अस्पतालों की एंबुलेंस को किराए पर लेना पड़ा. हैरानी की बात तो ये है कि अब भी विभाग ने एंबुलेंस की सेवा को दुरुस्त नहीं किया है.
- जिले के नागरिक अस्पताल में लगभग 17 एंबुलेंस हैं
- जबकि 10 एंबुलेंस को निजी अस्पतालों से किराए पर लिया गया है
- गर्भवती महिलाओं के लिए अस्पताल में 5 एंबुलेंस को रखा गया है
- 10 एंबुलेंस करोना मरीजों के लिए रखी गई हैं
- 12 एंबुलेंस जिले के अन्य सामुदायिक केंद्रों पर तैनात हैं