कुरुक्षेत्रमें रिश्वतखोर कर्मचारी व अधिकारियों पर भ्रष्टाचार निरोधक टीम लगातार कार्रवाई कर रही है. रविवार को भ्रष्टाचार निरोधक टीम द्वारा कुरुक्षेत्र के लाडवा थाने में एक हेड कांस्टेबल को ₹13000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है. शिकायतकर्ता की शिकायत पर भ्रष्टाचार निरोधक टीम ने यह कार्रवाई की है. पुलिस को शिकायतकर्ता मोंटी ने बताया की वह ट्रक चलाता है. 8 अगस्त 2023 को उसका ट्रक पीपली से यमुनानगर की तरफ जा रहा था.
ये भी पढ़ें:Yamunanagar Crime News: यमुनानगर में नशा तस्कर गिरफ्तार, दो दिन की पुलिस रिमांड
इस दौरान एक मोटरसाइकिल वाले को ट्रक की वजह से चोट लग गई थी. इलाज के दौरान घायल की मौत हो गई थी. इसी एवरेज में लाडवा थाने में कार्यरत हेड कॉन्स्टेबल रवि ट्रक मालिक से ₹20000 की मांग करने लगा. पुलिसकर्मी के साथ ₹13000 रुपए देने की बात तय हो गई. लेकिन ट्रक चालक पैसे देने में असमर्थ था. जिसकी वजह से तंग होकर ट्रक मालिक मोंटी शर्मा ने इसकी शिकायत कुरुक्षेत्र भ्रष्टाचार निरोधक टीम को दी.