हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

दशहरे पर पीएम मोदी का पुतला जलाएगी भारतीय किसान यूनियन - gurnam singh chadhuni kurukshetra

भारतीय किसान यूनियन ने फैसला लिया है कि वो दशहरा के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पुतले का दहन करेंगे. भारतीय किसान यूनियन के प्रदेशाध्यक्ष गुरनाम सिंह चढूनी ने कहा कि जिसने भारत माता को बेचने का काम किया. ऐसे अहंकारी रावण नरेंद्र मोदी का पुतला जलाया जाएगा.

गुरनाम सिंह चढूनी कुरुक्षेत्र
गुरनाम सिंह चढूनी कुरुक्षेत्र

By

Published : Oct 12, 2020, 10:11 PM IST

कुरुक्षेत्र:भारतीय किसान यूनियन ने शाहबाद के किसान रेस्ट हाउस में मुख्य पदाधिकारियों की बैठक की. जिसमें सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि इस बार दशहरा के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पुतले का दहन किया जाएगा.

भारतीय किसान यूनियन के प्रदेशाध्यक्ष गुरनाम सिंह चढूनी ने मीटिंग के बाद पत्रकारों से बातचीत की. उन्होंने कहा कि जिसने भारत माता को बेचने तक के सौदे कर लिए हैं, जिसने देश के पूंजीपतियों को फायदा पहुंचाने के लिए भारत माता को बेच दिया. ऐसे अहंकारी रावण नरेंद्र मोदी का पुतला जलाया जाएगा.

दशहरे पर पीएम मोदी का पुतला जलाएगी भारतीय किसान यूनियन

ये भी पढे़ं-किसानों ने फिर दी चक्का जाम की चेतावनी, कंवरपाल गुर्जर बोले- ये सब कांग्रेसी हैं

उन्होंने सभी से अपील की है कि अपने-अपने क्षेत्र में दशहरे के दिन नरेंद्र मोदी का पुतला बनाकर उनके क्षेत्र के विधायक, सांसदों और चहेतों के 10 मुखौटा लगाकर दशहरे के दिन पर दोपहर को 1:00 बजे रावण दहन करेंगे.

बता दें कि तीन कृषि कानूनों के खिलाफ भारतीय किसान यूनियन और देश के तमाम किसान संगठन लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं. वहीं बीते दिन कुरुक्षेत्र में देश के तमाम किसान संगठनों ने बैठक कर आगामी 3 नवंबर को देशभर में चक्का जाम करने का निर्णय लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details