कुरुक्षेत्र:सोमवार को कुरुक्षेत्र के थीम पार्क में चल रही तीन दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता का समापन हो गया. इस प्रतियोगिता में देश के लगभग 25 राज्यों से आई कबड्डी की टीम ने अपना प्रदर्शन किया. इस प्रतियोगिता में हरियाणा की टीम ने बाजी मारी और प्रथम स्थान हासिल किया.
दूसरे स्थान पर हिमाचल प्रदेश की टीम रही और तीसरा स्थान जम्मू कश्मीर की टीम ने प्राप्त किया. इस प्रतियोगिता में हरियाणा की महिला टीम ने भी प्रथम स्थान हासिल किया और दूसरे स्थान पर हिमाचल प्रदेश की टीम रही और तीसरे स्थान पर आंध्र प्रदेश की टीम रही.