कुरुक्षेत्र/अमृतसर:अब हरियाणा की सिख संगत भी पाकिस्तान में गुरुद्वारे के दर्शन के लिए आसानी से जा सकेंगी. एसजीपीसी प्रधान बीबी जागीर कौर ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि पहले हरियाणा की सिख संगत को पाकिस्तान के गुरुद्वारों में जाने के लिए काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा.
बीबी जागीर कौर ने कहा कि पहले हरियाणा की संगत डीसी के माध्यम से पाकिस्तान जाने के लिए वीजा लगवाती थी और इसमें काफी समय बर्बाद होता था, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा. बीबी जागीर कौर ने कहा कि अब संगत के वीजा एसजीपीसी खुद लगवाएगी.