कुरुक्षेत्र: हरियाणा को ब्रिक्स खेलों की मेजबानी करने का सुनहरा अवसर मिला है. प्रदेश में पहली बार होने जा रहे ब्रिक्स गेम्स से न केवल खिलाड़ियों को लाभ मिलेगा बल्कि युवाओं को भी अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं को देखने का मौका मिलेगा. बता दें कि ब्रिक्स पांच देशों का अंतरराष्ट्रीय समूह है. इस समूह में ब्राजील, रूस, इंडिया, चीन और साऊथ अफ्रीका शामिल हैं.
ब्रिक्स के तहत विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाता है. इस साल ब्रिक्स गेम्स भारत में होंगे, जिसमें हरियाणा में भी दो खेल प्रतियोगिता होंगी. इन खेल प्रतियोगिताओं के लिए खेल विभाग ने कुरुक्षेत्र व अंबाला का चयन किया है.
कुरुक्षेत्र में वॉलीबॉल और अंबाला में फुटबॉल मैचों का आयोजन किया जाएगा. ब्रिक्स गेम्स का आयोजन खेलो इंडिया के तुरंत बाद होगा. ब्रिक्स गेम्स में खेलो इंडिया में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को शामिल किया जाएगा.
जिला खेल अधिकारी बलबीर सिंह ने बताया कि खेलमंत्री संदीप सिंह के प्रयासों से हरियाणा को ब्रिक्स गेम्स की मेजबानी करने का मौका मिला है. खेल विभाग खेलो इंडिया 2021 व ब्रिक्स गेम्स की तैयारियों में जुटा है. ब्रिक्स के तहत कुरुक्षेत्र में वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के इनडोर हॉल में किया जाएगा. प्रतियोगिता में महिला व पुरुष दोनों वर्ग शामिल हैं.
कुरुक्षेत्र के लिए खास ब्रिक्स
कोरोना काल के बाद कुरुक्षेत्र में ब्रिक्स खेल का खास आयोजन होगा. बता दें कि कोरोना की वजह से शक्ति पीठ मां भद्रकाली मंदिर में नवरात्र महोत्सव व कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय में रत्नावली महोत्सव को रद्द करना पड़ा था. वहीं सूर्य ग्रहण मेले का आयोजन भी सादे अंदाज में किया गया था. अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव का आयोजन ऑनलाइन ही किया गया था. इस दौरान मेले व सांस्कृतिक कार्यक्रमों को रद्द कर दिया गया था.
साई की टीम ने लिया जायजा
खेलो इंडिया व ब्रिक्स गेम्स की तैयारी को लेकर मंगलवार को स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया(साई) की टीम कुरुक्षेत्र पहुंची. डीएसओ ने बताया कि साई की टीम ने गेम्स की तैयारी को लेकर कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय पहुंची. जहां उन्होंने वॉलीबॉल के इनडोर हॉल का जायजा लिया. टीम में साई के तकनीकी कमेटी के चेयरमैन राजिंद्र सिंह, स्पोटर्स डिप्टी डायरेक्टर सत्यदेव, कर्मचंद, कोच शिवकुमार, सुरिंद्र व रजनी मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें-करनाल पहुंची कोरोना वैक्सीन, उत्तर भारत के अलग-अलग राज्यों में होगी सप्लाई