कुरुक्षेत्र: प्रदेश भर के डिपो होल्डर 1 जनवरी से अपनी मांगों को लेकर हड़ताल पर हैं. उन्होंने 1 से 15 जनवरी तक हड़ताल का ऐलान किया है. सभी डिपो होल्डरों शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे हैं. उनका ये प्रदर्शन शांतिपूर्ण है. हालांकि उनके डिपो बंद करने से लोगो को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. डिपो होल्डरों की मांग है कि सरकार 60 साल की उम्र होने पर डिपो होल्डर के लाइसेंस को रद्द ना करे.
डिपो होल्डर्स का कहना है कि 60 साल के बाद उनके पास को आय का जरिया नहीं होता. सरकार से किसी तरह की पेंशन का प्रावधान भी नहीं है. अब डिपो 600 से 1200 राशन कार्ड पर चल रहे हैं, लेकिन सरकार इन्हें 300 कार्ड पर चलाने की योजना बना रही है. इससे मिलने वाले कमीशन में भी भारी गिरावट होगी और घर परिवार का खर्चा चलाना भी मुश्किल होगा.
राशन डिपो पर गरीब परिवारों को गेहूं, सरसों का तेल, चीनी और सर्दियों में बाजरा भी दिया जाता है. रोजाना डिपो पर 150 से 200 परिवार राशन लेने पहुंचते हैं, लेकिन अब हड़ताल के चलते डिपो बंद होने से 15 जनवरी तक समस्या और ज्यादा होगी. गुरुवार को कुरुक्षेत्र के डिपो होल्डर्स ने इक्कठा होकर उपायुक्त को अपनी मांगों को लेकर एक ज्ञापन सौंपा. उनका कहना है 1 से 15 तक सभी डिपो होल्डर अपने अपने जिला में हड़ताल पर रहेंगे. इसके बाद 16 जनवरी को सभी दिल्ली के रामलीला मैदान में इक्कठा होकर प्रदर्शन करेंगे.