कुरुक्षेत्र: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल मंगलवार शाम को कुरुक्षेत्र के गांव भवानी खेड़ा पहुंचे. जहां पर उन्होंने बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा किया. उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि राज्य सरकार की तरफ से फसल के पूरी तरह नुकसान होने पर प्रति एकड़ 15 हजार रुपए मुआवजा दिया जाएगा. इसके साथ ही धान की दोबारा रोपाई करने वाले किसानों की फसल का अधिकारियों की टीमों द्वारा सर्वे और वेरिफिकेशन का कार्य तुरंत प्रभाव से शुरू कर दिया जाएगा. सीएम ने कहा कि 31 जुलाई के आसपास इसकी रिपोर्ट तैयार कर ली जाएगी.
ये भी पढ़ें:Flood Situation In Kurukshetra: कुरुक्षेत्र में बाढ़ से बिगड़े हालात, स्थानीय लोग पलायन करने को मजबूर
रिपोर्ट तैयार होने के बाद धान की दोबारा रोपाई करने वाले किसानों को भी रिपोर्ट के आधार पर मुआवजा दिया जाएगा. इसके अलावा गांव भवानी खेड़ा में 10 एकड़ भूमि पर जल्द ही VLD कॉलेज का निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा. इस प्रोजेक्ट के लिए ग्राम पंचायत की तरफ से पहले ही 10 एकड़ भूमि लाला लाजपतराय वेटरनरी विश्वविद्यालय हिसार के नाम कर दी गई है.
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने गांव भवानी खेड़ा में बाढ़ से प्रभावित क्षेत्रों का जायजा लेने के बाद सेक्टर-7 कृषि विभाग के सभागार में अधिकारियों की एक बैठक को संबोधित किया. इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि बाढ़ के पानी से 12 जिले प्रभावित हुए हैं. इनमें 6 जिले यमुना के साथ लगते हैं और 6 जिले घग्गर के साथ लगते हैं. इन सभी जिलों से रिपोर्ट ली गई है. अभी भी बरसात आने की संभावना बनी हुई है, 15 अगस्त तक बरसात के आने की संभावना है. लेकिन इस बरसात का थोड़ा बहुत ही प्रभाव रह सकता है और प्रदेशवासियों को चिंता करने की जरुरत नहीं है.
उन्होंने कहा कि प्रदेश में बाढ़ के पानी से प्रभावित क्षेत्रों में पूरी तरह खराब हो चुकी फसल का पंजीकरण करवाया जा रहा है. पूरी तरह फसल खराब होने पर सरकार की तरफ से 15 हजार रुपए प्रति एकड़ मुआवजा भी दिया जाएगा. जिन किसानों के खेतों से पानी उतर चुका है, उनके नुकसान का आकलन किया जा रहा है.