हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

कुरुक्षेत्र में सीएम का तीन दिवसीय जनसंवाद कार्यक्रम समाप्त, तीसरे दिन संदीप सिंह ने मुख्यमंत्री का किया स्वागत

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल का कुरुक्षेत्र दौरा आज समाप्त हो गया. सीएम मनोहर लाल ने अपने तीन दिवसीय दौरे पर जिले के कई गावों के लोगों की समस्याएं जनसंवाद कार्यक्रम में सुनीं. तीसरे दिन पिहोवा क्षेत्र में पहुंचने पर संदीप सिंह ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल का स्वागत किया. वहीं, सतलुज नदी का पानी हिमाचल से सीधा हरियाणा को दिए जाने पर सीएम मनोहर लाल ने क्या कहा जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर... (cm manohar jansamvad program in kurukshetra)

haryana cm manohar jansamvad program in kurukshetra
कुरुक्षेत्र में सीएम का तीन दिवसीय जनसंवाद कार्यक्रम समाप्त

By

Published : May 3, 2023, 9:39 PM IST

कुरुक्षेत्र: हरियाणा विधानसभा चुनाव में अभी भले ही वक्त है कि लेकिन सूबे के मुख्यमंत्री मनोहर लाल आए दिन प्रदेश के विभिन्न जिले का दौरा कर रहे हैं. वहीं, कुरुक्षेत्र में मुख्यमंत्री मनोहर लाल का तीन दिवसीय दौरा आज समाप्त हो गया है. इस दौरान मुख्यमंत्री ने कुरुक्षेत्र की जनता से जनसंवाद किया और कार्यक्रम में आए लोगों की समस्याएं भी सुनीं. यह जनसंवाद 1 मई से लेकर 3 मई तक चला. इस दौरान मुख्यमंत्री ने विभिन्न परियोजनाओं का भी शिलान्यास किया.

इस दौरान हरियाणा के सीएम मनोहर लाल ने कहा कि हिमाचल सरकार द्वारा सतलुज नदी का पानी नालाघाड़-पिंजौर-टांगरी के रास्ते सीधे हरियाणा को पानी देने पर पर सहमति बनती नजर आ रही है. उन्होंने कहा कि हिमाचल के सीएम ने भी कहा है कि हमें पानी देने में कोई दिक्कत नहीं है. इस मुद्दे पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि पहले भी सुप्रीम कोर्ट हरियाणा को पानी देने की बात कह चुका है. अब इसका रास्ता क्या होगा इस पर भी सुप्रीम कोर्ट का निर्णय ही मान्य होगा.

तीसरे दिन पिहोवा दौरे पर रहे सीएम: मुख्यमंत्री का तीसरे दिन का दौरा पिहोवा क्षेत्र में रहा. इस बीच मुख्यमंत्री ने मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि हरियाणा में अनेकों विकास कार्य कराए गए हैं. उन्होंने कहा कि, अनेकों समस्याएं इस दौरे के दौरान उनके संज्ञान में लाई गई हैं जिनका समाधान या तो मौके पर कर दिया गया है या अधिकारियों को करने के आदेश दे दिए गए हैं.

कुरुक्षेत्र में सीएम का तीन दिवसीय जनसंवाद कार्यक्रम समाप्त

पिहोवा और कैथल डिपो की कम से कम 8 बसों का गांव में होगा स्टॉप: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कुरुक्षेत्र जिला के गांव थाना में जन संवाद कार्यक्रम के दौरान गांव की बुजुर्ग महिला द्वारा गांव में बसों के न रूकने की शिकायत पर बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि पिहोवा और कैथल डिपो की कम से कम 8 बसों का गांव में स्टॉप होगा. इतना ही नहीं, नागरिकों की सुविधा के लिए बस स्टॉप पर बसों के रुकने का समय लिखकर चस्पा किया जाएगा, ताकि गांववासियों को बसों के आवागमन की जानकारी उपलब्ध हो सके. मुख्यमंत्री ने रोडवेज महाप्रबंधक कुरुक्षेत्र को निर्देश दिए कि कैथल व पिहोवा डिपो की बसों का 12 घंटे का रूट चार्ट बनाएं और चालक एवं परिचालक को गांव थाना के निर्धारित रूट पर बसें रोकने के निर्देश दें.

आयुष्मान योजना के तहत निजी अस्पताल द्वारा पैसे वसूलने की शिकायत पर जांच के निर्देश: जनसंवाद के दौरान गांव थाना निवासी कर्मबीर ने मुख्यमंत्री को बताया कि पिहोवा के एक निजी अस्पताल में आयुष्मान योजना के तहत ईलाज करवाया था, लेकिन अस्पताल ने इलाज के लिए 20 हजार रुपये की राशि वसूली. इसी प्रकार, गांव की एक छोटी बच्ची ने भी मुख्यमंत्री के समक्ष इसी निजी अस्पताल की शिकायत रखते हुए कहा कि उसकी मां ने इस अस्पताल से इलाज करवाया था और आयुष्मान योजना के लाभार्थी होते हुए भी उनसे 25 हजार रुपये की राशि ली गई. इस पर सीएम ने पूरे मामले की जांच कर सिविल सर्जन कुरुक्षेत्र को नियमानुसार कार्रवाई करने के आदेश दिए.

'गांव थाना में 4 करोड़ रुपये की राशि से करवाए जा रहे विकास कार्य': मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि गांव थाना में 4 करोड़ रुपये की राशि से भिन्न-भिन्न योजनाओं के तहत विकास कार्य करवाए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि थाना गांव में आयुष्मान भारत योजना के तहत 2849 लाभार्थियों के आयुष्मान कार्ड बने हैं. इनमें से 577 लाभार्थियों ने 66 लाख 44 हजार 328 रुपए का इलाज करवाकर लाभ प्राप्त किया है.

सीएम ने कहा कि प्रदेश के विकास के लिए राज्य सरकार ने इस वर्ष 1 लाख 83 हजार करोड़ रुपए का बजट रखा है. सरकार हरियाणा एक-हरियाणवी एक की भावना से बिना भेदभाव के हर विधानसभा क्षेत्र का समान विकास करवा रही है. जन संवाद कार्यक्रम मैं आस-पास के गांवों के 15 सरपंचों ने अपनी-अपनी ग्राम पंचायतों की समस्याएं रखीं. उन समस्याओं को मुख्यमंत्री ने समाधान करने का आश्वासन दिया.

पंजाबी शिक्षकों की कमी को लेकर क्या बोले सीएम?:मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि हरियाणा में पंजाबी विषय के शिक्षकों की कमी को जल्द पूरा किया जाएगा. इस विषय के शिक्षकों की कमी को पूरा करने के लिए पंजाबी विषय के साथ कोई अन्य दूसरा विषय पढ़ाना होगा. इसके लिए जल्द ही औपचारिकताएं पूरी करके भर्ती प्रक्रिया को शुरू किया जाएगा.

सीएम मनोहर लाल ने गांव कराह साहिब के जन संवाद कार्यक्रम में मंच से नीचे उतरकर आम लोगों के बीच जाकर समस्याओं को सुना और अधिकारियों को समाधान करने के आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए. जन संवाद कार्यक्रम में बहुत सी शिकायतों का निवारण मौके पर ही अधिकारियों के माध्यम से करवाने का काम किया. मुख्यमंत्री ने स्पष्ट तौर पर कहा कि प्रदेश में किसी भी गरीब व्यक्ति के राशन को किसी अन्य व्यक्ति को डकारने नहीं दिया जाएगा.

बता दें कि, स्याना सैयदां सफाई कर्मचारी की विधवा पत्नी को, जो दो साल से बिना वेतन के काम कर रही थी, उसे काम से हटा दिया गया था. मुख्यमंत्री ने उस महिला की शिकायत को सुना और बीडीपीओ को आदेश दिए कि जैसे उसे पहली नौकरी के जिस वेतन पर रखा गया था, उसे उसी वेतन पर दोबारा रखा जाए.

मंत्री संदीप सिंह ने किया सीएम मनोहर लाल का स्वागत: हरियाणा के राज्यमंत्री संदीप सिंह ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल का स्वागत करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के प्रयासों से पिहोवा क्षेत्र का चहुंमुखी विकास हुआ है. इस हल्के का विकास कराने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा करोड़ों रुपए की राशि मुहैया करवाई जा चुकी है. इस क्षेत्र को तीन नेशनल हाईवे से जोड़ने का काम प्रदेश सरकार ने किया है. इससे पिहोवा क्षेत्र को आर्थिक रूप से भी फायदा मिला है.

'जनता के साथ सबको करना चाहिए संवाद':मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि प्रत्येक पार्टी चाहे वो सहयोग पार्टी हो या विपक्ष उसे जनता के साथ संवाद करना चाहिए. जन संवाद एक मंथन है, इस मंथन से नई नीतियां निकलकर सामने आती है. उन्होंने कहा कि, उपलब्धियों, आमजन के व्यवहार के बारे में भी फीडबैक मिलता है.

उन्होंने कहा कि कराह साहब गांव कुरुक्षेत्र की सीमा के आखिरी छोर पर स्थित है, इस गांव के करीब 200 परिवारों के मकान खाली करने का मामला कोर्ट में था. सरकार द्वारा इन परिवारों को पंचायती जमीन पर फिर से बसाने का काम किया गया है. आगामी माह के दौरान में एक्साइज पालिसी के तहत शराब के ठेकों का आवंटन किया जाना है. कुछ गांवों में गांव से नशा को दूर करने की मांग भी मिली है, इसके तहत पंचायत प्रस्ताव पास होने पर गांव के अंदर ठेके नहीं खोले जाएंगे और ठेकों को गांव व आबादी से दूर खोला जाएगा.

ये भी पढ़ें:गठबंधन पर भूपेंद्र हुड्डा का इनकार, तो अब इंडियन नेशनल लोकदल के नेता कर रहे नेता प्रतिपक्ष पर पलटवार

ABOUT THE AUTHOR

...view details