कुरुक्षेत्र: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल (CM Manohar Lal) 65 साल की उम्र में जापानी भाषा (Japanese Language) सीखना चाहते हैं. इसके लिए उन्होंने कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी (Kurukshetra University) में दाखिला लेने की इच्छा जताई है. ये पहला मौका होगा जब हरियाणा का कोई मुख्यमंत्री कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय में दाखिला लेगा.
65 साल के सीएम मनोहर लाल (CM Manohar Lal) जल्द ही कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी (Kurukshetra University) में एडमिशन लेने जा रहे हैं. उन्होंने कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी में जापानी भाषा (Japanese Language) के सर्टिफिकेट एंड डिप्लोमा कोर्स में दाखिला लेने की इच्छा जताई है. खास बात ये है कि इस कोर्ट में एडमिशन लेने वाले वह पहले छात्र होंगे.
ये भी पढ़ें-हरियाणा: अब ग्रामीण ऑनलाइन कर सकेंगे विकास कार्यों से जुड़ी शिकायतें, सीधे सरकार तक पहुंचेगी आवाज
गुरुवार को मुख्यमंत्री कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के एल्युमनी एसोसिएशन द्वारा आयोजित ऑनलाइन/ऑफलाइन एल्युमनी मीट प्रतिस्मृति: पूर्व छात्र पुनर्मिलन 2021 कार्यक्रम से जुड़े थे. जिसमें यह रोचक बात भी सामने आई. बता दें कि परिवार में मनोहर लाल पहले सदस्य थे, जिन्होंने 10वीं के बाद भी अपनी शिक्षा जारी रखी.
डॉक्टर बनना चाहते थे सीएम मनोहर लाल: बताया जाता है कि पढ़ने में खास रुचि रखने वाले मनोहर लाल का सपना डॉक्टर बनने का था, लेकिन पारिवारिक परिस्थितियों की वजह से उनका यह सपना पूरा नहीं हो पाया. किसान परिवार से आने वाले सीएम मनोहर लाल खेत से निकल कर पिता की बदौलत रोहतक के नेकीराम शर्मा राजकीय कॉलेज में दाखिला लेने में कामयाब हुए.