हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेंगे हरियाणा के CM मनोहर लाल, जानिए क्या पढ़ना चाहते हैं - kurukshetra university cm manohar lal

65 साल के सीएम मनोहर लाल (CM Manohar Lal) जल्द ही कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी (Kurukshetra University) में एडमिशन लेने जा रहे हैं. उन्होंने कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी में जापानी भाषा (Japanese Language) के सर्टिफिकेट एंड डिप्लोमा कोर्स में दाखिला लेने की इच्छा जताई है.

haryana-chief-minister-manohar-lal-will-take-admission-in-kurukshetra-university
कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेंगे मुख्यमंत्री मनोहर लाल, जापानी भाषा सीखने की इच्छा

By

Published : Aug 20, 2021, 12:52 PM IST

Updated : Aug 20, 2021, 2:14 PM IST

कुरुक्षेत्र: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल (CM Manohar Lal) 65 साल की उम्र में जापानी भाषा (Japanese Language) सीखना चाहते हैं. इसके लिए उन्होंने कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी (Kurukshetra University) में दाखिला लेने की इच्छा जताई है. ये पहला मौका होगा जब हरियाणा का कोई मुख्यमंत्री कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय में दाखिला लेगा.

65 साल के सीएम मनोहर लाल (CM Manohar Lal) जल्द ही कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी (Kurukshetra University) में एडमिशन लेने जा रहे हैं. उन्होंने कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी में जापानी भाषा (Japanese Language) के सर्टिफिकेट एंड डिप्लोमा कोर्स में दाखिला लेने की इच्छा जताई है. खास बात ये है कि इस कोर्ट में एडमिशन लेने वाले वह पहले छात्र होंगे.

ये भी पढ़ें-हरियाणा: अब ग्रामीण ऑनलाइन कर सकेंगे विकास कार्यों से जुड़ी शिकायतें, सीधे सरकार तक पहुंचेगी आवाज

गुरुवार को मुख्यमंत्री कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के एल्युमनी एसोसिएशन द्वारा आयोजित ऑनलाइन/ऑफलाइन एल्युमनी मीट प्रतिस्मृति: पूर्व छात्र पुनर्मिलन 2021 कार्यक्रम से जुड़े थे. जिसमें यह रोचक बात भी सामने आई. बता दें कि परिवार में मनोहर लाल पहले सदस्य थे, जिन्होंने 10वीं के बाद भी अपनी शिक्षा जारी रखी.

डॉक्टर बनना चाहते थे सीएम मनोहर लाल: बताया जाता है कि पढ़ने में खास रुचि रखने वाले मनोहर लाल का सपना डॉक्टर बनने का था, लेकिन पारिवारिक परिस्थितियों की वजह से उनका यह सपना पूरा नहीं हो पाया. किसान परिवार से आने वाले सीएम मनोहर लाल खेत से निकल कर पिता की बदौलत रोहतक के नेकीराम शर्मा राजकीय कॉलेज में दाखिला लेने में कामयाब हुए.

ये भी पढ़ें-हरियाणा सरकार ने बढ़ाया राज्य कर्मचारियों का डीए, जानिए कितनी हुई बढ़ोतरी

उसके बाद मेडिकल कॉलेज में एडमिशन के एग्जाम की तैयारी के लिए वह दिल्ली पहुंचे, लेकिन हालात ऐसे बने कि वो मेडिकल कॉलेज में एडमिशन नहीं ले पाए. दिल्ली के सदर बाजार में कपड़े की दुकान, संघ की पाठशाला और साथ में दिल्ली यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन और संघ की गतिविधियों से हरियाणा के मुख्यमंत्री के पद तक का रास्ता उन्होंने कई तरह के उतार-चढ़ाव के साथ तय किया.

खास बात ये है कि ये पहला मौका होगा जब हरियाणा का कोई मुख्यमंत्री कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी का छात्र होगा. बता दें हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल से पहले दिल्ली के सीएम केजरीवाल के पास केयू की डिग्री है. अरविंद केजरीवाल ने प्री-इंजीनियरिंग में केयू के 1984-1985 में टॉप-7 की लिस्ट में स्थान बनाया था.

ये भी पढ़ें-15 अगस्त से पहले हरियाणा सीएम को धमकी, कहा- नहीं फहराने देंगे तिरंगा

इससे पहले हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला ने भी अभी हाल ही में तिहाड़ जेल में रहते हुए पहले 10वीं और उसके बाद 12वीं की परीक्षा दी थी, लेकिन उनका 12वीं की परीक्षा का रिजल्ट होल्ड कर दिया गया था. हालांकि ओमप्रकाश चौटाला 10वीं कक्षा पास कर चुके हैं, लेकिन उनका 12वीं का रिजल्ट होल्ड पर है. क्योंकि 10वीं में वो अंग्रेजी में फेल हो गए थे, इसीलिए वो अब दोबारा उन्होंने अंग्रेजी का पेपर दिया.

Last Updated : Aug 20, 2021, 2:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details