कुरुक्षेत्र:गणतंत्र दिवस के अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता धर्मनगरी कुरुक्षेत्र पहुंचे. इस दौरान उन्होंने लोगों को राष्ट्र के प्रति उनके कर्तव्यों को लेकर संबोधित किया. कार्यक्रम के बाद विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने मीडिया से रुबरु हुए.
इस दौरान ज्ञानचंद गुप्ता ने अभय सिंह चौटाला के इस्तीफे पर चल रही चर्चा को लेकर बयान दिया कि उन्होंने 27 तारीख तक का अल्टीमेटम दिया है और अभी 27 तारीख आई नहीं है. कल 27 जनवरी है, कल उनको भी देख लेंगे. साथ ही उन्होंने दिल्ली में चल रही ट्रैक्टर परेड को लेकर कहा कि राष्ट्रीय परेड हो या ट्रैक्टर परेड, सब शांतिपूर्ण होना चाहिए.