कुरुक्षेत्र:71 वें गणतंत्र दिवस पर धर्म नगरी कुरुक्षेत्र की अनाज मंडी में विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने ध्वजारोहण किया और परेड की सलामी ली. ज्ञानचंद गुप्ता ने इस अवसर पर देशवासियों को इस गणतंत्र दिवस पर बधाई दी.
शहीदों को किया नमन
कुरुक्षेत्र:71 वें गणतंत्र दिवस पर धर्म नगरी कुरुक्षेत्र की अनाज मंडी में विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने ध्वजारोहण किया और परेड की सलामी ली. ज्ञानचंद गुप्ता ने इस अवसर पर देशवासियों को इस गणतंत्र दिवस पर बधाई दी.
शहीदों को किया नमन
साथ ही ज्ञानचंद गुप्ता ने सभी शहीदों को नमन किया. उन्होंने कहा कि कहा इन देश प्रेमियों के प्रयास और बलिदान से हमारा देश गुलामी की जंजीरों से आजाद हुआ. यहां ज्ञान चंद गुप्ता ने सरकार की उपलब्धियों और योजनाओं का बखान भी किया.
ये भी पढे़ं:- देशभर में गणतंत्र दिवस का जश्न, प्रधानमंत्री मोदी समेत कई नेताओं ने दीं शुभकामनाएं
ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि तमाम स्वतंत्रता सेनानियों का अभिनंदन करता हूं. जिन्होंने इस देश की आजादी के लिए अपनी जान न्योछावर कर दी. उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता सेनानियों के संघर्ष के ही कारण आज हम लोग आजाद भारत में गणतंत्र दिवस मना रहे हैं.