कुरुक्षेत्र:भारतीय किसान यूनियन के आह्वान पर भारी संख्या में किसान दिल्ली की ओर कूच कर रहे हैं. इस कड़ी में भारतीय किसान यूनियन के नेता गुरनाम सिंह ने कुरुक्षेत्र से भी किसानों का काफिला दिल्ली के लिए रवाना किया.
मीडिया से बातचीत के दौरान टोहाना या दिल्ली जाने के सवाल पर गुरनाम सिंह ने साफ कहा कि वो वो दिल्ली जा रहे हैं. विधायक बबली के मामले पर उन्होंने कहा कि विधायक की तरफ से मामला निपट चुका है, लेकिन अब भी किसान नेताओं की रिहाई वाला मामला निपटना बाकी है. गुरनाम चढूनी ने कहा कि ये मामला भी जल्द निपटने की उम्मीद है.