कुरुक्षेत्र: केंद्र सरकार द्वारा जारी किए गए कृषि अध्यादेशों के खिलाफ आज भारतीय किसान यूनियन और अन्य किसान संगठनों ने भारत बंद का ऐलान किया है. वहीं हरियाणा पुलिस भी प्रदर्शन को देखते हुए मुस्तैद है.
भारतीय किसान यूनियन ने आज सुबह 10 बजे से लेकर शाम 4 बजे तक पूरा भारत बंद करने का आह्वान किया है. भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष गुरनाम सिंह चढ़ूनी ने कहा कि आंदोलन को लेकर किसानों में काफी जोश है, लेकिन इसके साथ हमारी विनती भी है कि शांतिपूर्ण तरीके से भारत बंद में अपना सहयोग दिया जाए.
चढ़ूनी ने व्यापारियों से की चक्का जाम करने की अपील
प्रदेशा अध्यक्ष गुरनाम सिंह चढ़ूनी ने बाजार के सभी दुकानदारों से अपील करते हुए कहा कि शुक्रवार को सभी अपनी दुकानें बंद रखें, कोई भी सड़कों पर ना निकलें और पूरी तरह से चक्का जाम करें. चढ़ूनी ने आढ़तियों से अपील की है कि वो 1 दिन के लिए मंडियों को बंद रखें. प्रदेश अध्यक्ष ने कहा की राष्ट्रीय राजमार्ग को छोड़कर अन्य स्टेट हाईवे पर किसान, व्यापारी, आढ़ती और मजदूर जाम लगा सकता है.
शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन करने की अपील