हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

गुरनाम चढूनी ने सरकार को दी चेतावनी, बोले- किसानों की आवाज दब नहीं सकती

गुरनाम सिंह चढूनी ने एक बार फिर वीडियो जारी कर सरकार को चेतावनी दी है और कहा कि सरकार मुकदमे दर्ज कर किसानों की आवाज को नहीं दबा सकती.

gurnam singh chadhuni again warned bjp
कुरुक्षेत्र: गुरनाम सिंह चढूनी ने फिर वीडियो जारी कर सरकार को दी चेतावनी

By

Published : Oct 13, 2020, 8:24 PM IST

कुरुक्षेत्र: सोमवार को भारतीय किसान यूनियन हरियाणा के प्रदेश अध्यक्ष गुरनाम सिंह चढूनी ने एक वीडियो जारी किया था, जिसमे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का दशहरे पर रावण की जगह पुतला फूंकने की किसानों से अपील की गई थी. उसी वीडियो के चलते भाकियू प्रदेश अध्यक्ष गुरनाम सिंह चढूनी पर शाहबाद सहित करनाल में भी मामला दर्ज किया गया है.

गुरनाम सिंह चढूनी ने एक और वीडियो की जारी

गुरनाम सिंह चढूनी ने फिर से एक और वीडियो जारी कर सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि सरकार मुकदमे दर्ज कर किसानों की आवाज को नहीं दबा सकती. उन्होंने कहा कि पिपली में किसान आंदोलन के दौरान भी किसानों के ऊपर कई मुकदमे दर्ज किए गए थे और अब फिर से मुकदमे दर्ज करने शुरू कर दिए गए हैं.

गुरनाम चढूनी ने सरकार को दी चेतावनी

गुरनाम सिंह चढूनी ने कहा कि जो कृषि कानून बनाए गए हैं वो जबरन किसानों पर थोपे जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि ये कृषि कानून किसानों के लिए डेथ वारंट है. गुरनाम सिंह चढूनी ने कहा कि इन कृषि कानूनों का पूरे देश में विरोध किया जाएगा. उन्होंने कहा कि जहां भी भारतीय किसान यूनियन मौजूद होगी वहां पर जमकर विरोध किया जाएगा.

कृषि कानून वापस नहीं लिए तो बीजेपी नेताओं का करेंगे विरोध: चढूनी

गुरनाम सिंह चढूनी ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि भलाई इसी में है कि मोदी सरकार जनता की आवाज सुने और इस कृषि कानूनों को वापस ले, वरना बीजेपी के किसी भी मंत्री, विधायक और सांसद को प्रदेश के किसी भी गांव में घुसने नहीं दिया जाएगा.

ये भी पढ़िए:कुमारी सैलजा ने की मृतक रमलू के परिवार से मुलाकात, कहा कांग्रेस आपके साथ

ABOUT THE AUTHOR

...view details