कुरुक्षेत्र: भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष सरदार गुरनाम सिंह चढूनी को सोशल मीडिया के जरिए जिंदा जलाने की धमकी मिली है. चढूनी की शिकायत पर पुलिस ने आईटी एक्ट के तहत केस दर्ज किया है.
शाहबाद पुलिस को दी शिकायत में भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष गुरनाम सिंह चढूनी ने कहा कि कृष्ण लाल सैनी नाम के एक व्यक्ति ने फेसबुक पर अपनी आईडी से एक वीडियो पोस्ट की थी. वीडियों में आरोपी ने उनपर ना सिर्फ कई बेबुनियाद आरोप लगाए, बल्कि उन्हें जिंदा जलाने की भी धमकी दी.
भाकियू प्रदेश अध्यक्ष गुरनाम चढूनी को मिली जान से मारने की धमकी गुरनाम सिंह चढूनी ने कहा कि आरोपी का बेटे अपने ही गांव के एक लड़के की हत्या कर चुका है. ऐसे में वो उन्हें भी मार सकता है. चढूनी ने पुलिस जल्द से जल्द कार्रवाई की मांग की.
ये भी पढ़िए:शराब घोटाला मामले में कांग्रेस का बयान- SET की रिपोर्ट है मजाक, हाईकोर्ट के सीटिंग जज से हो जांच
बता दें कि भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष गुरनाम सिंह चढूनी हरियाणा प्रदेश के किसानों को लेकर कई आंदोलन कर चुके हैं. 15 अगस्त को केंद्र सरकार की ओर से जारी अध्यादेशों के खिलाफ होने वाले प्रदर्शन का वो नेतृत्व करने वाले हैं. चढूनी की माने तो इसी प्रदर्शन के वजह से उन्हें ये धमकियां मिल रही हैं.