हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

कुरुक्षेत्र: अब और भी सुंदर होगा ब्रह्मसरोवर महाआरती का स्वरूप, सरकार ने 96 लाख रुपये का बजट किया पास - कुरुक्षेत्र विकास बोर्ड

कुरुक्षेत्र में ब्रह्मसरोवर के तट पर पुरुषोत्तम पुरा भाग में जिस महा आरती का आयोजन किया जाता है. अब उसको लेकर सरकार की तरफ से एक बड़ा बजट आया है. इस बजट के बाद इसका स्वरूप बदल जाएगा और ये और भी भव्य होगी.

kurukshetra development board
कुरुक्षेत्र में होने वाली महाआरती को लेकर सरकार ने पास किए 96 लाख रुपये

By

Published : Jan 4, 2021, 3:19 PM IST

कुरुक्षेत्र: धर्मनगरी में ब्रह्मसरोवर स्थल पर होने वाली महा आरती को लेकर कुरुक्षेत्र विकास बोर्ड की तरफ से बड़ी तैयारी की जा रही है. जिसको लेकर केंद्र सरकार की तरफ से लगभग 96 लाख रुपये का बजट कुरुक्षेत्र विकास बोर्ड को मिला है.

कुरुक्षेत्र विकास बोर्ड के मानद सचिव मदन मोहन छाबड़ा ने बताया कि जिस तरह से हरिद्वार और काशी में संध्या के समय आरती की जाती है उसी तर्ज पर धर्मनगरी कुरुक्षेत्र में भी महा आरती का आयोजन किया जा रहा है.

कुरुक्षेत्र में होने वाली महाआरती को लेकर सरकार ने पास किए 96 लाख रुपये

वहीं कोविड-19 के चलते आरती पर कुछ समय के लिए रोक लगी थी लेकिन अब दोबारा से आरती शुरू हो गई है. उन्होंने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय गीता जयंती महोत्सव के दौरान जिस तरह से देश के बड़े-बड़े नेता इस कार्यक्रम में शामिल होने लगे हैं उसको देखते हुए आरती स्थल में बड़े बदलाव किए जा रहे हैं.

उन्होंने बताया कि अभी आरती स्थल की जगह को और बढ़ाया जाएगा और उसके साथ ही एक बड़ी स्क्रीन लगाई जाएगी जिस पर महा आरती का सीधा प्रसारण किया जाएगा. उन्होंने कहा कि इसके साथ ही जो भी जरूरी साधन है जिनमें साउंड सिस्टम और संगीत की ध्वनि पर काम करने वाले फव्वारे लगाए जाएंगे, जिससे इस महाआरती का स्वरूप और भी भव्य हो जाएगा.

ये भी पढ़िए:जींद नगर परिषद प्रधान पूनम सैनी की बच गई कुर्सी! अविश्वास प्रस्ताव के लिए नहीं हुई वोटिंग

बता दें कि कुरुक्षेत्र में ब्रह्मसरोवर के तट पर पुरुषोत्तम पुरा भाग में जिस महा आरती का आयोजन किया जाता है. अब उसको लेकर सरकार की तरफ से एक बड़ा बजट आया है. इस बजट के बाद इसका स्वरूप बदल जाएगा और ये और भी भव्य होगी. फिलहाल अभी इस कार्य पर अधिकारिक रूप से मंथन चल रहा है और जल्द ही इस पूरी योजना को अमलीजामा पहना जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details