हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

कुरुक्षेत्र: सरकारी कार्यक्रम में किसानों को खिलाया था खाना, पेमेंट का चेक दो बार हुआ बाउंस - kurukshetra annapurna rasoi

कुरुक्षेत्र में अन्नपूर्णा रसोई ने फरवरी 2020 में एक सरकार कार्यक्रम में हजारों किसानों को लंच करवाया था. जिसका भुगतान सरकार द्वारा किया जाना था. लेकिन आज साल होने को है और उनका भुगतान नहीं हुआ है.

kurukshetra govt food bill
kurukshetra govt food bill

By

Published : Jan 9, 2021, 6:52 PM IST

कुरुक्षेत्र:धर्मनगरी कुरुक्षेत्र में बीते वर्ष फरवरी महीने में जल संसाधन मंत्रालय द्वारा एक कार्यक्रम का आयोजन करवाया गया था. इस कार्यक्रम में हजारों किसानों ने शिरकत की थी. केंद्रीय राज्यमंत्री रतनलाल कटारिया ने बतौर मुख्य अतिथि कार्यक्रम में शिरकत की थी.

किसानों को खिलाया था खाना, पेमेंट का चेक दो बार हुआ बाउंस

किसानों को कार्यक्रम के बाद लंच करवाया गया. जिसका सरकारी बिल लगभग तीन लाख 60 हजार बना. खाने का लिखित ऑर्डर जिला प्रशासन ने अन्नपूर्णा रसोई संचालक अवनी गुप्ता को दिया. लगभग एक साल बीतने पर भी वो किसानों को सरकारी कार्यक्रम में खाना खिलाने का खामियाजा भुगत रहे हैं.

ये भी पढे़ं-बड़ी खबर: पंचकूला में मुर्गियों को डिस्पोज ऑफ करने की प्रक्रिया शुरू

अन्नपूर्णा रसोई संचालक अवनी गुप्ता ने बताया कि उन्हें कई महीने बाद बिल से 55 हजार कम यानी तीन लाख पांच हजार का चेक मिला. वहीं पहली बार चेक बिना अथॉरिटी के कट गया और दूसरी बार चेक अकाउंट में पैसे ना होने के चलते बाउंस हो गया. अब उनकी पेमेंट को लेकर जूतियां घिसने की नोबत आन पड़ी है, लेकिन एसडीएम का दिल अभी भी नहीं पसीजा और पता नहीं उनका भुगतान कब होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details