हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

कुरुक्षेत्र विश्विद्यालय में मनाया गया 32वां दीक्षांत समारोह, राज्यपाल ने वितरित की डिग्रीयां - दीक्षांत समारोह

कुरुक्षेत्रल विश्वविद्यालय ने 32वां दीक्षांत समारोह मनाया. इस मौके पर प्रदेश के राज्यपाल सत्यदेव नारायण आर्य ने छात्रों को डिग्री वितरित की. विस्तार से पढ़ें पूरी खबर.

governer satyadev acharya in kurukshetra university convocational day
कुरुक्षेत्र विश्विद्यालय में मनाया गया 32वां दीक्षांत समारोह,

By

Published : Jan 22, 2020, 6:07 PM IST

कुरुक्षेत्र:कुरुक्षेत्रल विश्वविद्यालय के श्रीमद भगवत गीता सदन में विश्वविद्यालय ने अपना 32 वां दीक्षांत समारोह आयोजित किया. इस समारोह में हरियाणा के राज्यपाल सत्यदेव नारायण आर्य ने बतौर मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत की. राज्यपाल सत्यदेव नारायण आर्य ने विधिवत रूप से दीप प्रज्वलित कर दीक्षांत समारोह का आगाज किया.

राज्यपाल ने जहां छात्र छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की वहीं विभिन्न विभागों में गोल्ड मेडलिस्ट छात्र छात्राओं को मेडल पहनाकर उनको डिग्री प्रदान की. कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय में करीब 2387 छात्र छात्राओं को 32 वें दीक्षांत समारोह में डिग्रियां वितरित की गई.

कुरुक्षेत्र विश्विद्यालय में मनाया गया 32वां दीक्षांत समारोह, देखिए वीडियो

विश्वविद्यालय का दीक्षांत समारोह इस बार कुछ अलग रहा परंपरागत काले गाउन को छोड़कर विश्वविद्यालय भारतीय परंपरागत वेशभूषा में छात्र-छात्राओं को डिग्री वितरित की. सफेद वस्त्रों में छात्र और शिक्षक दीक्षांत समारोह में एक अद्भुत नजारा था. यही नहीं कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय दीक्षांत समारोह में इस बार उपनिषद में इंगित शिक्षवली के साथ दीक्षांत समारोह का आगाज हुआ.

कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के 32 वें दीक्षांत समारोह में लोकसभा स्पीकर ओम बिरला को भी पहुंचना था, लेकिन किसी वजह से उनका कार्यक्रम रद्द हो गया और प्रदेश के राज्यपाल सत्य देव नारायण आर्य ने इस मौके पर मुख्य अतिथि के तौर पर डिग्रियां वितरित की.

ये भी पढे़ं:- दिल्ली तख्त के खातिर पानीपत हुआ था लहूलुहान! जानिए 1526 से 1556 की 'रक्तरंजित' दास्तां

ABOUT THE AUTHOR

...view details