कुरुक्षेत्र:कोरोना संक्रमण के बावजूद इस साल दिसंबर में ब्रह्मसरोवर के तट पर गीता संदेश गूंजने की पूरी संभावना है. हरियाणा की पहचान बन चुका इंटरनेशनल गीता महोत्सव इस साल भी मनाया जाएगा. राजभवन से भी गीता महोत्सव को लेकर लगभग कुरुक्षेत्र विकास बोर्ड को हरी झंडी मिल चुकी है. चंडीगढ़ राजभवन में हुई केडीबी व प्रशासनिक अधिकारियों की मीटिंग में गीता महोत्सव आयोजित करने का फैसला लिया गया है.
कुरुक्षेत्र विकास बोर्ड के मानद सचिव मदन मोहन छाबड़ा ने जानकारी देते हुए बताया कि गीता महोत्सव को कुरुक्षेत्र विकास बोर्ड किसी न किसी रूप में जरूर मनाया जाएगा. इसके लिए हरियाणा सरकार को पत्र लिखा जा चुका है. इंटरनेशनल स्तर पर बनाई जाने वाली गीता जयंती महोत्सव की श्रृंखला को तोड़ा नहीं जाएगा.
हालांकि इस साल का कोरोना महामारी की वजह से गीता जयंती महोत्सव पहले की तरह भव्यता से मनाया जाए या नहीं इसको लेकर अभी फैसला आना बाकी है, लेकिन ये तो लगभग तय हो चुका है कि अबकी बार उत्सव में कई नए आयाम जोड़े जाएंगे.