कुरुक्षेत्र:धर्मनगरी कुरुक्षेत्र में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने लिंग जांच करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है. विभाग के हत्थे गिरोह के सरगना सहित तीन सदस्य चढ़े हैं. साथ ही विभाग ने अल्ट्रासाउंड मशीन, उपकरण और दो गाड़ियों को भी बरामद किया है.
दरअसल, स्वास्थ्य विभाग करनाल और कुरुक्षेत्र को कुरुक्षेत्र में लिंग जांच करने वाले गिरोह की भनक मिली थी. जिसके बाद जाल बिछाकर फर्जी ग्राहक भेजा गया तो गिरोह का सरगना सोनू बजाज, जितेंद्र और सूबे सिंह विभाग के हाथों लग गए.