हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

कुरुक्षेत्र में लिंग जांच गिरोह का भंडाफोड़, सरगना सहित 3 आरोपी गिरफ्तार - कुरुक्षेत्र लिंग जांच सदस्य गिरफ्तार

स्वास्थ्य विभाग करनाल और कुरुक्षेत्र को जिले में लिंग जांच करने वाले गिरोह की भनक मिली थी. जिसके बाद जाल बिछाकर फर्जी ग्राहक भेजा गया तो गिरोह का सरगना सोनू बजाज, जितेंद्र और सूबे सिंह विभाग के हाथों लग गए.

gender test racket busted  kurukshetra
कुरुक्षेत्र में लिंग जांच करने वाले गिरोह का भंडाफोड़

By

Published : Mar 2, 2021, 5:33 PM IST

कुरुक्षेत्र:धर्मनगरी कुरुक्षेत्र में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने लिंग जांच करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है. विभाग के हत्थे गिरोह के सरगना सहित तीन सदस्य चढ़े हैं. साथ ही विभाग ने अल्ट्रासाउंड मशीन, उपकरण और दो गाड़ियों को भी बरामद किया है.

दरअसल, स्वास्थ्य विभाग करनाल और कुरुक्षेत्र को कुरुक्षेत्र में लिंग जांच करने वाले गिरोह की भनक मिली थी. जिसके बाद जाल बिछाकर फर्जी ग्राहक भेजा गया तो गिरोह का सरगना सोनू बजाज, जितेंद्र और सूबे सिंह विभाग के हाथों लग गए.

ये भी पढ़िए:सिंघु बॉर्डर पर तेज रफ्तार कार ने किसान को मारी टक्कर, मौत

कुरुक्षेत्र के सिविल सर्जन सुखबीर सिंह ने बताया कि सेक्टर 3 के एक घर पर अल्ट्रासाउंड करते हुए 3 लोगों को धरदबोचा गया है. वहीं डॉक्टर नरेश कुमार ने मामले की पुष्टि करते हुए विस्तार से बताया कि गिरोह की जानकारी मिलने पर एक फर्जी ग्राहक गिरोह के पास भेजा गया था. जिसके बाद लिंग जांच करते हुए तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details