हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

कुरुक्षेत्र हवेली में युवक के हाथ काटने का मामला: पुलिस ने 2 बदमाशों को दबोचा, 2 कटर और कार भी जब्त - कुरुक्षेत्र हवेली में युवक के हाथ काटने का मामला

कुरुक्षेत्र हवेली में जुगनू नामक शख्स के दोनों हाथ काटने (gangsters cut young man hands in kurukshetra) के आरोप में कुरुक्षेत्र पुलिस को सफलता मिली है. पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. दोनों पेशेवर बदमाश हैं और वारदात के बाद से फरार चल रहे थे.

gangsters cut young man hands in kurukshetra
कुरुक्षेत्र हवेली में युवक के हाथ काटने के मामले में पुलिस ने 2 बदमाशों को दबोचा

By

Published : Jan 13, 2023, 9:06 PM IST

अपराध शाखा-1 की टीम ने आरोपी अनिल उर्फ नीला और हरदीप नायक को गिरफ्तार किया है.

कुरुक्षेत्र:थाना सदर इलाके में स्थित कुरुक्षेत्र हवेली में एक व्यक्ति के हाथ काटकर ले जाने के मामले (bullies cut person hands In Kurukshetra) में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपी करनाल के राहडा निवासी जुगनू के दोनों हाथ काटकर ले गए थे. अपराध शाखा-1 की टीम ने आरोपी अनिल उर्फ नीला और हरदीप नायक को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके पास से वारदात में काम में लिए गए दो कटर और कार को भी जब्त किया है. पुलिस दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी. इस मामले में कुल 8 बदमाश शामिल थे, जिनमें से कुछ जेल में हैं. पुलिस उन्हें भी जल्द गिरफ्तार कर पूछताछ करेगी.

पुलिस अधीक्षक सुरेन्द्र सिंह भोरिया ने बताया कि 9 जनवरी को राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित कुरुक्षेत्र हवेली पर दिनदहाड़े अज्ञात बदमाश एक युवक के दोनों हाथ काटकर ले गए थे. पुलिस ने इस वारदात का खुलासा कर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने थाना सदर थानेसर में करनाल के राहडा निवासी जुगनू के बयान के आधार पर केस दर्ज किया था. इस मामले की जांच उप पुलिस अधीक्षक रामदत्त नैन के नेतृत्व में थाना सदर प्रभारी निरीक्षक निर्मल कुमार व अपराध अन्वेषण शाखा-1 के प्रभारी निरीक्षक मलकीत सिंह को सौंपी गई थी.

पढ़ें:गुरुग्राम में एलपीजी गैस रिसाव होने से धमाका, महिला सहित एक बछिया घायल

इसके साथ ही एसआईटी का गठन किया गया था. मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपियों पर 1 लाख रुपए के इनाम की भी घोषणा की गई थी. इस केस को लेकर पुलिस की अलग-अलग टीमें काम कर रही थी. एसआईटी टीम ने दिन रात मेहनत करते हुए अपराध अन्वेषण शाखा-1 के प्रभारी निरीक्षक मलकीत सिंह, उप निरीक्षक गुलाब सिंह, जयपाल, पीएसआई जसबीर सिंह, हवलदार प्रवेश कुमार व सिपाही अनिल कुमार की टीम ने पानीपत निवासी अनिल उर्फ नीला व जींद निवासी हरदीप नायक को कैथल जींद बोर्डर से गिरफ्तार किया है.

पढ़ें:कुरुक्षेत्र में दबंगों के हौसले बुलंद: दिनदहाड़े युवक पर धारदार हथियार से किया वार, दोनों हाथ काट कर ले गए साथ

पुलिस ने आरोपियों की कार भी जब्त की है. पुलिस ने आरोपियों से वारदात में प्रयोग किए गए, दो कटर भी बरामद किए हैं. इस मामले में पुलिस गहनता से जांच कर रही है. इस केस में 8 आरोपी शामिल थे, जिनमें से पुलिस ने दो को गिरफ्तार कर लिया है वहीं कुछ जेल में बंद है, उन्हें प्रोडेक्शन वारंट से गिरफ्तार कर लाया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details