हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

कुरुक्षेत्र जेल में गैंगवार! कैदियों के दो गुटों में खूनी संघर्ष, दो घायल - कुरुक्षेत्र जेल में कैदियों की लड़ाई

रविवार को कुरुक्षेत्र जेल में कैदियों के दो गुट के बीच गैंगवार (gang war in kurukshetra jail) की खबर सामने आई. इस खूनी संघर्ष में दो कैदी घायल हो गए.

gang war in kurukshetra jail
gang war in kurukshetra jail

By

Published : May 22, 2022, 10:32 PM IST

कुरुक्षेत्र: रविवार को कुरुक्षेत्र जेल में कैदियों के दो गुट के बीच गैंगवार (gang war in kurukshetra jail) की खबर सामने आई. इस खूनी संघर्ष में दो कैदी घायल हो गए. जिन्हें जिले के एलएनजेपी अस्पताल लाया गया. खबर है कि दोनों घायलों में एक झबरा गुट के कुख्यात कैदी की हालत गंभीर है. जिसे बेहतर इलाज के लिए कल्पना चावला अस्पताल करनाल रेफर किया गया है.

अपराध शाखा प्रभारी प्रतीक कुमार ने बताया कि सूचना मिली थी कि जेल में अपराधियों की भिड़ंत हो गई है. सूचना मिलते ही हम मौके पर पहुंचे और पड़ताल कर रहे हैं. वहीं डॉक्टर कृष्ण कुमार ने झगड़े की पुष्टि करते हुए कहा कि जेल में लड़ाई झगड़ा हुआ है. इसमें दो कैदियों कृष्ण कुमार व साबिर खान घायल हुए हैं जिन्हें अस्पताल लाया गया है. कृष्ण कुमार की हालत गंभीर है. उसे कल्पना चावला रेफर किया गया है.

डॉक्टर के मुताबिक दूसरे अपराधी को स्थानीय लोक नायक जयप्रकाश अस्पताल में उपचार के लिए रखा गया है. इन दोनों गुटों में आपसी लड़ाई कब क्यों और कैसे हुई इसकी अभी तक जानकारी नहीं मिल पाई है. पुलिस भी मामले में कुछ कहने से बच रही है.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details