कुरुक्षेत्र: रविवार को कुरुक्षेत्र जेल में कैदियों के दो गुट के बीच गैंगवार (gang war in kurukshetra jail) की खबर सामने आई. इस खूनी संघर्ष में दो कैदी घायल हो गए. जिन्हें जिले के एलएनजेपी अस्पताल लाया गया. खबर है कि दोनों घायलों में एक झबरा गुट के कुख्यात कैदी की हालत गंभीर है. जिसे बेहतर इलाज के लिए कल्पना चावला अस्पताल करनाल रेफर किया गया है.
अपराध शाखा प्रभारी प्रतीक कुमार ने बताया कि सूचना मिली थी कि जेल में अपराधियों की भिड़ंत हो गई है. सूचना मिलते ही हम मौके पर पहुंचे और पड़ताल कर रहे हैं. वहीं डॉक्टर कृष्ण कुमार ने झगड़े की पुष्टि करते हुए कहा कि जेल में लड़ाई झगड़ा हुआ है. इसमें दो कैदियों कृष्ण कुमार व साबिर खान घायल हुए हैं जिन्हें अस्पताल लाया गया है. कृष्ण कुमार की हालत गंभीर है. उसे कल्पना चावला रेफर किया गया है.