कुरुक्षेत्र:जिले में विदेश भेजने के नाम पर धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. पुलिस ने विदेश भेजने के नाम पर 25 लाख रुपये की धोखाधड़ी करने के आरोपी को पिहोवा से गिरफ्तार किया है.आरोपी कुलवंत सिंह अम्बाला शहर के सिंगारा सिंह का पुत्र है.
डीएसपी सुभाष चन्द्र ने जानकारी देते हुए बताया कि समसपुर के गुरदास सिंह ने 5 जून 2020 को पुलिस को अपनी शिकायत दी. अपनी शिकायत में गुरदास सिंह ने बताया कि वह अमेरिका जाना चाहता था. विदेश जाने के लिए रिश्तेदार सुखा सिंह के जरिए गांव चम्मुकला के निवासी सुखविन्द्र सिंह बबर से हुई. सुखविन्द्र सिंह बबर ने सीधा बीजा लगवाकर अमेरिका भेजने की बात कही.
8 मई 2019 को सुखविन्द्र सिंह ने गुरदास सिंह और उसके पिता की अम्बाला सिटी सैक्टर 10 में कुलवंत सिंह से मुलाकात करवाई. उस दिन कुलवंत सिंह ने गुरदास सिंह से ओरिजनल पासपोर्ट, 2 फोटो और 5 लाख रुपये ले लिये और गुरदास सिंह से कहा कि जब भी आपका वीजा लग जाएगा वह उनको फोन करके बुला लेगा.
18 मई 2019 को कुलवंत सिंह ने गुरदास सिंह को पिपली बुलाया. 19 मई 2019 को गुरदास सिंह अपना सामान लेकर पिपली पहुंच गया. पिपली में गुरदास सिंह को इनोवा गाड़ी में 2 लड़के मिले. वह ऐजेंट के कहे अनुसार उनके साथ दिल्ली होटल में पहुंच गया. 19 मई 2019 की शाम को वहां पर एजेंट का भेजा हुआ दूसरा व्यक्ति आया. उसने गुरदास सिंह को उसका पासपोर्ट और साथ ही ओनराईवल टिकटें दीं जो ईक्वाडोर की थीं