हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

कुरुक्षेत्र में कोहरे के चलते सड़क से लेकर रेल यातायात पर असर

Fog Alert In Haryana: हरियाणा में ठंड और कोहरे का प्रकोप जारी है. जिसकी वजह से जनजीवन प्रभावित हुआ है. सड़क से लेकर रेल यातायात तक कोहरे का कहर देखने को मिला. मौसम विभाग ने संभावना जताई है कि आने वाले दिनों में कोहरे से कोई राहत नहीं मिलने वाली.

Fog Alert In Haryana
Fog Alert In Haryana

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Dec 29, 2023, 7:35 AM IST

Updated : Dec 29, 2023, 8:32 AM IST

कुरुक्षेत्र में कोहरे के चलते सड़क से लेकर रेल यातायात पर असर

कुरुक्षेत्र: पहाड़ों में हो रही बर्फबारी का असर मैदानी इलाकों में भी देखने को मिल रहा है. जिसके चलते इन दिनों उत्तर भारत समेत हरियाणा ठंड और कोहरे की चपेट में है. हरियाणा के न्यूनतम तापमान में लगातार गिरावट देखी जा रही है. इसके साथ कोहरे का कहर भी जारी है. सूबे के अधिकतर जिलों में आज भी घना कोहरा छाया रहा. सूर्य भगवान के दर्शनों के लिए लोग तरसते दिखाई दिए. खुद को ठंड से बचाने के लिए लोग अलाव का सहारा ले रहे हैं.

कुरुक्षेत्र में तो विजिबिलिटी जीरो रही. जिसके चलते वाहन चालकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. चंडीगढ़ मौसम विभाग ने हरियाणा में कोहरे का अलर्ट जारी किया है. विभाग के मुताबिक फिलहाल प्रदेश के लोगों को कोहरे से कोई राहत मिलती नहीं दिखाई दे रही है. कुरुक्षेत्र में घने कोहरे के चलते प्रशासन भी लगातार अलर्ट जारी कर रहा है. जहां वाहन चालकों को हिदायतें दी जा रही हैं.

वहीं कुरुक्षेत्र पुलिस द्वारा लोगों के वाहनों पर रिफ्लेक्टर टेप भी लगाई जा रही है, ताकि दुर्घटना से बचा जा सके. कुरुक्षेत्र ट्रैफिक एसएचओ रामकरण ने बताया कि सड़क दुर्घटना कम हो. इसके लिए लगातार अभियान चलाए जा रहे है. उन्होंने कहा की सर्दियों में कोहरे का आना आम बात है, लेकिन वाहन चालकों को चाहिए की जरूरत पड़ने पर ही वाहन लेकर घर से निकले और वाहन चलाते समय यातायात नियमों की पालना करें.

कोहरे का असर लोगों के स्वास्थ्य पर भी असर डाल रहा है. इसको लेकर कुरुक्षेत्र के स्वास्थ्य अधिकारी भी हिदायत दे रहे हैं. कुरुक्षेत्र सीएमओ ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि वो बिना किसी काम के घर से बाहर ना निकले. उन्होंने कहा कि जो लोग बीमार हैं. उन लोगों को घरों में ही रहना चाहिए. खास तौर पर दमे, दिल, टीबी के मरीजों को खास ध्यान रखना चाहिए. इसके अलावा बुजुर्गों और बच्चों का विशेष ध्यान रखने की जरूरत है.

ये भी पढ़ें- हरियाणा में कोहरे का अलर्ट जारी, दिल्ली से चंडीगढ़ आने वाली फ्लाइट्स रद्द, ट्रेनें भी हो रही प्रभावित

ये भी पढ़ें- अंबाला में छाया घना कोहरा, दिन में भी हेडलाइट जला कर चलानी पड़ रही है गाड़ियां

ये भी पढ़ें- जींद में कोहरे से जनजीवन प्रभावित, सड़क से लेकर रेल यातायात पर असर

Last Updated : Dec 29, 2023, 8:32 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details