हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

Flood Situation In Kurukshetra: कुरुक्षेत्र में बाढ़ से बिगड़े हालात, स्थानीय लोग पलायन करने को मजबूर - कुरुक्षेत्र में बढ़ा जलस्तर

कुरुक्षेत्र में ड्रेन टूटने के कारण पानी लोगों के घरों तक घुस गया है. हालात ऐसे हैं कि लोग अपने पशुओं समेत पलायन करने को मजबूर हो गए हैं. हर सड़क हर रास्ता, मकान सब कुछ जलमग्न हो चुका है. प्रशासन भी इस बरसाती मुसीबत के आगे बेबस नजर आ रहा है और जिला प्रशासन की लापरवाही भी देखी जा रही है. स्थानीय लोगों ने मौजूदा हालातों के लिए प्रशासन को ही जिम्मेदार ठहराया है.

Flood Situation In Kurukshetra
कुरुक्षेत्र में बाढ़ जैसे हालात

By

Published : Jul 13, 2023, 3:40 PM IST

Updated : Jul 13, 2023, 4:54 PM IST

कुरुक्षेत्र के कई गांव जलमग्न.

कुरुक्षेत्र:इस बार बरसात ने चारों ओर हाहाकार मचा दी है. जहां देखो जलभराव ही नजर आता है. हरियाणा के कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं. बीते कई दिनों से हो रही लगातार भारी बारिश ने कहर बरपाया है. जो पानी नदियों में नालों में नजर आता था. आज वो पानी घरों में नजर आ रहा है. कुरुक्षेत्र से भी ऐसी ही तस्वीरें सामने आई है. जहां नदियां व ड्रेन टूटने से ज्यादातर इलाके बाढ़ ग्रस्त हो चुके हैं.

ये भी पढ़ें:करनाल के 30 से ज्यादा गांवों में बाढ़ जैसे हालात, बोट के जरिए लोगों तक पहुंचाई जा रही राहत सामग्री, स्वास्थ्य विभाग की टीम भी भेजी गई

कुरुक्षेत्र के नरकातारी दबखेड़ी के पास पिछले 3 से 4 दिनों से टूटे हुए ड्रेन में आ रहे पानी के चलते कई इलाकों में बाढ़ आ चुकी है. यह जलस्तर लगातार बढ़ता जा रहा है. हालात यह हो चुके हैं कि लोग पलायन करने को मजबूर हो गए हैं. वहीं जिला प्रशासन के द्वारा पुख्ता प्रबंधों का दावा किया जा रहा है, लेकिन हालात पल-पल बिगड़ते जा रहे हैं.

कुरुक्षेत्र में बाढ़ जैसे हालात

बुधवार के दिन जहां कुरुक्षेत्र के नरकातारी, दीदार नगर और शांति नगर में तीन से चार फीट पानी घुस गया था. तो वहीं गुरुवार के दिन हालात और बिगड़ गए हैं. अब दीदार नगर में ज्यादातर 7 से 8 फीट पानी घुस चुका है. जिसके चलते काफी लोग अपने घरों में कैद हो चुके हैं. उनको निकालने के लिए प्रशासन, पुलिस कर्मचारी और स्थानीय लोग लगे हुए हैं.

ये भी पढ़ें:हरियाणा में बाढ़ वाले इलाकों से अभी नहीं टला खतरा! इन जिलों में भारी बारिश की संभावना, जानें मौसम का हाल

यहां पर लोग अपने पशुओं को भी साथ लेकर चल रहे हैं. उनको भी एक स्थान से दूसरे सुरक्षित स्थान पर निकालने के लिए प्रबंध किए जा रहे हैं. इस एरिया में लोग खाने से लेकर पीने के पानी के लिए भी तरस रहे हैं. बताया जा रहा है कि इस टूटी हुई ड्रेन में मारकंडा नदी का पानी आ रहा है. जिसके चलते जलस्तर लगातार बढ़ता जा रहा है. लोगों के घर पूरी तरह से जलमग्न हो चुके हैं. जिसके कारण लोग अपने पशुओं समेत पलायन कर रहे हैं.

स्थानीय लोगों का कहना है कि, अगर हालात यही रहे तो एक-दो दिन के अंदर ही यह बाढ़ का पानी क्षेत्र के आधे हिस्से को अपने आगोश में ले लेगा. जिसे स्थानीय लोगों को काफी नुकसान होगा. पानी की रफ्तार को देखते हुए लोग अब अपने घरों के गेट के बाहर दीवारें बनाने लग गए हैं. ताकि उनके घरों में पानी न घुसे और जो सामान है वह खराब न हो. लेकिन, इस बाढ़ ने यह साबित कर दिया है कि प्रशासन बाढ़ से निपटने में बिल्कुल फेल है और हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं.

Last Updated : Jul 13, 2023, 4:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details