पिहोवा उपमंडल में पहुंची NDRF की टीम कुरुक्षेत्र: भारी बारिश से हरियाणा के कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं. कहीं घरों में पानी घुस गया है तो कहीं पर शहर दरिया बन गए हैं. पशुओं को भी भारी समस्याएं हो रही है. हालात ऐसे हो गए हैं कि लोग अपने घर छोड़कर सुरक्षित स्थान पर जा रहे हैं. कुरुक्षेत्र में भी ठीक ऐसे ही हालात बने हुए हैं. जहां पर पानी में फंसे हुए लोगों के लिए NDRF की टीम मसीहा बनी है.
ये भी पढ़ें:कुरुक्षेत्र में ड्रेन की पटरी टूटी, घरों तक पहुंचा पानी तो लोग करने लगे पलायन, जिला प्रशासन के दावे फेल!
दरअसल, कुरुक्षेत्र के पिहोवा उपमंडल में पहुंची NDRF की टीम ने बचाव कार्य शुरू किया. बुधवार सुबह से अब तक बाढ़ में फंसे 40 लोगों का रेस्क्यू किया गया है. वहीं, एनडीआरएफ निरीक्षक अंकित ने कहा कि प्रदेश में जहां-जहां जरूरत है, वहां हमारी टीम पहुंच रही है. एनडीआरएफ की टीम ने पिहोवा के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में मोर्चा संभाला है. बुधवार को यहां पर मूसलाधार बारिश के कारण बनी बाढ़ जैसी स्थिति से निपटने के लिए एनडीआरएफ की टीम मुस्तैद नजर आई.
कुरुक्षेत्र के पिहोवा में बाढ़ जैसे हालात. NDRF की टीम के जवानों ने बाढ़ प्रभावित दीवाना, अजीत नगर समेत कई गांव में फंसे हुए लोगों का रेस्क्यू किया है. बता दें कि देश के कई इलाकों में गंगा, SYL, मार्कंडेय, भाखड़ा समेत अन्य नदियों के उफान पर होने की वजह से काफी बड़ा नुकसान होता है. इसी के चलते एनडीआरएफ ने कमर कस ली है. एनडीआरएफ की रेस्क्यू टीमें तैयार हैं. हरियाणा के अलग-अलग हिस्सों के अलावा अन्य प्रदेशों में भी एनडीआरएफ मोर्चा संभाल रही है.
ये भी पढ़ें:Heavy Rain In Chandigarh: भारी बारिश के चलते चंडीगढ़ से सभी ट्रेनें रद्द, रेलवे ट्रैक पर जगह-जगह भूस्खलन
कुरुक्षेत्र के पिहोवा में बीते दिनों हुई मूसलाधार बरसात के कारण कई ग्रामीण क्षेत्रों में जलभराव है. यहां बाढ़ जैसे भयानक हालत हैं. लोग घरों से पलायन करने को मजबूर हैं. ऐसे में NDRF की टीम लोगों का रेस्क्यू कर रही है. वहीं, मौसम विभाग ने कुछ दिन और भारी बारिश की चेतावनी दी है. हरियाणा मौसम विभाग ने 15 जुलाई तक बारिश की संभावना जताई है. बता दें कि बुधवार को चंडीगढ़, पंचकूला, अंबाला, यमुनानगर, कुरुक्षेत्र, कैथल, करनाल, महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, झज्जर, गुरुग्राम, नूंह, पलवल, फरीदाबाद, रोहतक, सोनीपत और पानीपत में बारिश की संभावना जताई गई है.
कुरुक्षेत्र के पिहोवा में कई ग्रामीण क्षेत्रों में जलभराव. पिछले 3-चार दिनों से प्रदेश में भारी बरसात व बाढ़ की स्तिथि है. एनडीआरएफ टीमें बचाव कार्य में जुटी है. इससे पहले 200 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा चुका है. आज पिहोवा में अब तक 40 लोगों को निकाला जा चुका है. विशेष तौर पर एक हार्ट पेशेंट महिला को विशेष रूप से चिन्हित कर बाहर निकाला गया. हमारी टीम पूरी तरह से मुस्तैद है. लोगों को बाहर निकालने का काम युद्धस्तर पर जारी है. जहां भी जरूरत है एनडीआरएफ की टीमों को उन सभी जगहों पर तैनात कर दिया गया है. -अंकित यादव, निरीक्षक, NDRF
ये भी पढ़ें:हरियाणा में बारिश से 7 जिले प्रभावित, 239 गांव हुए जलमग्न, 7 लोगों की मौत, पानीपत और अंबाला में सेना ने संभाला मोर्चा