कुरुक्षेत्र: हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र हुड्डा ने बुधवार को बाढ़ ग्रस्त इलाकों का दौरा किया. हुड्डा ट्रैक्टर पर और पैदल चलकर कुरुक्षेत्र के गांव नरकातारी, ठोल, दुराला, झांसा, टीबा, उदारसी, झीवहेडी, हंसाला,खेड़ी मारकंडा, हिंगोखेड़ी और शाहबाद में पहुंचे. उन्होंने लोगों से बातचीत कर उनकी परेशानी जानी और अधिकारियों से बात कर जल्द समाधान के निर्देश दिए.
ये भी पढ़ें:Flood In Ambala: डिप्टी सीएम ने ट्रैक्टर चलाकर लिया बारिश से प्रभावित इलाकों का जायजा, बोले- हेलीकॉप्टर के जरिए पहुंचाई जाएगी राहत सामग्री
इसके बाद भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कुरुक्षेत्र से लेकर शाहाबाद और आगे अंबाला तक खेतों व रिहायशी इलाकों की स्थिति देखी. हुड्डा ने बताया कि जलभराव ने भयानक रूप ले लिया है. इससे निपटने के लिए सरकार को युद्ध स्तर पर काम करना होगा. प्रदेश सरकार को ज्यादा से ज्यादा केंद्र, एनडीआरएफ और सेना की मदद से राहत कार्य आगे बढ़ाना चाहिए. ताकि लोगों के जानमाल की रक्षा की जा सके.
हुड्डा ने कहा कि अगर समय रहते सरकार एहतियाती कदम उठाती तो इस भयावह स्थिति से लोगों को बचाया जा सकता था. लेकिन सरकार ने ना फ्लड कंट्रोल बोर्ड की बैठक बुलाई, ना ही बरसाती सीजन से पहले नालों, सीवरेज और ड्रेनेज की सफाई करवाई गई. अगर वक्त रहते सरकार अपनी जिम्मेदारी निभाती तो काफी हद तक किसानों की फसलों, दुकानदारों की दुकानों व लोगों के मकानों को डूबने से बचाया जा सकता था.
बहरहाल, अब सरकार को किसी तरह की कोताही या ढिलाई नहीं बरतनी चाहिए. जल निकासी के लिए जो भी संसाधन जुटाने पड़े, उनकी जल्द से जल्द व्यवस्था की जानी चाहिए. साथ ही लोगों को बाढ़ की वजह से हुए नुकसान का आकलन करके उनके लिए मुआवजे का ऐलान किया जाना चाहिए.
ये भी पढ़ें:हरियाणा में अब तक 10 लोगों की मौत, मृतकों के परिजनों को 4 लाख मुआवजे का ऐलान, बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का CM ने किया हवाई सर्वे
हुड्डा ने याद दिलाया कि इससे पहले 1995-96 में प्रदेश को बाढ़ का सामना करना पड़ा था. उस वक्त भी सरकार द्वारा लोगों को हुए नुकसान की भरपाई के लिए मुआवजा दिया गया था. इस बार भी बाढ़ की वजह से किसानों की हजारों एकड़ फसल बर्बाद हुई है. बहुत सारे लोगों के मकान गिर गए हैं या उसमें दरारें आ गई है. दुकानदारों की दुकानें भी जलमग्न हो गई हैं. इन तमाम वर्गों को उचित मुआवजा दिया जाना चाहिए.
भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने एक बार फिर कांग्रेस कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वह बाढ़ ग्रस्त इलाकों में पहुंचकर लोगों की मदद करें. आपदा के इस समय में राहत और बचाव कार्य में हर सक्षम व्यक्ति को सक्रियता दिखानी चाहिए. हुड्डा ने जनता से भी एक-दूसरे की मदद करने की अपील की है.
पत्रकारों से बातचीत में भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने बताया कि आज पार्टी द्वारा कुरुक्षेत्र में मौन व्रत सत्याग्रह का कार्यक्रम रखा गया था. राहुल गांधी के खिलाफ सरकार द्वारा रचे गए षड्यंत्र के खिलाफ कांग्रेस सत्याग्रह कर रही थी. लेकिन अचानक से प्रदेशभर में बाढ़ के हालात को देखते हुए मौन व्रत को स्थगित किया गया है. हालात सामान्य होने पर कांग्रेस इसकी अगली तिथि निर्धारित करेगी.
ये भी पढ़ें:दिल्ली CM केजरीवाल के बयान पर बोले दुष्यंत चौटाला, आरोप लगाने का नहीं मिलकर त्रासदी से निपटने का है समय