कुरुक्षेत्र:कुरुक्षेत्र पुलिस अपराध शाखा वन के हाथ बड़ी सफलता लगी है. पुलिस ने अंतरराज्यीय लूट गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए पांच सदस्यों को हथियारों सहित काबू किया है. आरोपी अब तक चोरी और लूटपाट की एक दर्जन वारदातों को अंजाम दे चुके हैं.
जिला पुलिस उपाधीक्षक रविंद्र तोमर ने बताया कि सीआईए वन प्रभारी प्रतीक कुमार की टीम को गुप्त सूचना मिली थी. जिसके आधार पर पांच आरोपियों अक्षय, बादल, गुरुजीत, बलजीत और विशाल को काबू किया गया. आरोपियों ने पूछताछ के दौरान कुरुक्षेत्र में एक गन पॉइंट पर पेट्रोल पंप में हुई लूट, झांसा और अंबाला में चोरियों की वारदातों को कबूल किया है.