हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

कुरुक्षेत्र में अंतरराज्यीय लूट गैंग के 5 सदस्य गिरफ्तार - कुरुक्षेत्र अंतरराज्यीय लूट गैंग

कुरुक्षेत्र पुलिस ने अंतरराज्यीय लूट गैंग के 5 सदस्यों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से दो कट्टे भी बरामद किए गए हैं.

five robbers of inter district robbery gang arrested by kurukshetra police
कुरुक्षेत्र में अंतरराज्यीय लूट गैंग के 5 सदस्य गिरफ्तार

By

Published : Aug 18, 2020, 8:11 AM IST

कुरुक्षेत्र:कुरुक्षेत्र पुलिस अपराध शाखा वन के हाथ बड़ी सफलता लगी है. पुलिस ने अंतरराज्यीय लूट गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए पांच सदस्यों को हथियारों सहित काबू किया है. आरोपी अब तक चोरी और लूटपाट की एक दर्जन वारदातों को अंजाम दे चुके हैं.

जिला पुलिस उपाधीक्षक रविंद्र तोमर ने बताया कि सीआईए वन प्रभारी प्रतीक कुमार की टीम को गुप्त सूचना मिली थी. जिसके आधार पर पांच आरोपियों अक्षय, बादल, गुरुजीत, बलजीत और विशाल को काबू किया गया. आरोपियों ने पूछताछ के दौरान कुरुक्षेत्र में एक गन पॉइंट पर पेट्रोल पंप में हुई लूट, झांसा और अंबाला में चोरियों की वारदातों को कबूल किया है.

कुरुक्षेत्र में अंतरराज्यीय लूट गैंग के 5 सदस्य गिरफ्तार

ये भी पढ़िए:सोनीपत: पुलिस एनकाउंटर में 25 हजार का इनामी बदमाश साथी के साथ गिरफ्तार

पूछताछ के दौरान आरोपियों ने ये भी बताया कि उन्होंने कैथल और करनाल में भी गन पॉइंट पर गाड़ियां छीनी थी. रविंद्र तोमर ने बताया कि आरोपियों के पास से दो कट्टे भी बरामद किए गए हैं. आरोपियों से पूछताछ की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details