कुरुक्षेत्र: बाकली गांव लाडवा में स्पेशल पुलिस कर्मचारी के घर समेत दो जगहों पर बाइक सवार दो नकाबपोश बदमाशों ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसाई. गनीमत रही कि इस फायरिंग में किसी के जानमाल के नुकसान की आशंका नहीं है. मकान मालिक एसपीओ (स्पेशल पुलिस ऑफिसर) सतनाम सिंह ने कहा कि वो अपने घर थे. सुबह 5 बजे के करीब बाइक सवार नकाबपोश बदमाशों ने उनके घर पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दी. कई गोलियां सतनाम के घर में गेट में लगी है.
फिलहाल किसी से जानमाल के नुकसान की जानकारी नहीं है. एसपीओ सतनाम सिंह ने बताया कि बाइक सवार फरार होते वक्त देख लेने की धमकी देकर फरार हो गए. बाइक सवारों ने खुद को मनी सरदार के आदमी बताया. दूसरी जगह जहां आरोपियों ने हमला किया. वो एसपीओ के भाई का घर है. मौके पर पहुंचे लाडवा थाना प्रभारी कुलदीप सिंह ने बताया कि गोली चलाने की सूचना पर वो मौके पर पहुंचे और मौके से दोनों जगह से गोलियों के 11 खोल बरामद किए.