कुरुक्षेत्र: जिले के कस्बा पिहोवा में एक बंद पड़ी राइस मिल में रखी पराली में भयंकर आग लग गई. गनीमत रही कि इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ. वहीं सूचना मिलते ही दमकल विभाग गाडिय़ां मौके पर पहुंच कर आग बुझाने में जुट गई. लेकिन बताया जा रहा है कि 9 घंटे बाद भी आग पर काबू नहीं पाया जा सका है.
हो सकता था बड़ा हादसा
प्रत्यदर्शियों के मुताबिक अभी बहुत बड़ा हादसा होने से टला है, क्योंकि राइस मिल से कुछ ही दूरी पर पेट्रोल पंप है और इसके आसपास रिहायशी मकान बने हुए हैं. अगर समय रहते दमकल की गाड़ियां पहुंचकर आग पर काबू ना पाती तो गम्भीर हादसा होने के आशंका थी.