हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सिविल अस्पताल बना जंग का मैदान, दो गुटों की लड़ाई में जमकर तोड़ा सरकारी सामान - fight in hospital,

जिले के सरकारी अस्पताल में दो गुटों में जमकर चले लात घूसे. अस्पताल में जमकर मचाया उत्पात. मारपीट की सारी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई है.

अस्पताल बना मैदान-ए-जंग

By

Published : Mar 7, 2019, 2:28 PM IST

कुरुक्षेत्र:धर्मनगरी कुरुक्षेत्र का सरकारी अस्पताल एक बार फिर से सुर्खियों में आ गया है. सरकारी अस्पताल में देर शाम दो गुट झगड़े का मेडिकल करवाने सरकारी अस्पताल आए थे. किसी बात को लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी हो गई. उसके बाद देखते ही देखते अस्पताल एक जंग के मैदान में बदल गया.

अस्पताल बना मैदान-ए-जंग


बिना मरीजों का ख्याल किए सरकारी नियमों को ताक पर रखकर अस्पताल में जमकर तोड़फोड की. अस्पताल के शीशे, लाइट और मरीजों के लिए पड़ी बैंच तोड़ दीं. मरीज डर की वजह से कौनें में बैठे रहे. डॉक्टर और मरीजों में खौफ का माहोल है.


डॉक्टरों ने बताया कि दोनों पक्ष फतेहपुर गांव से एक झगड़े के बाद मेडिकल करवाने पहुंचे थे. इसके बाद इनका अस्पताल में भी झगड़ा हो गया. दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई.मामले की शिकायत पुलिस को दे दी गई. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details