हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

महिला खिलाड़ियों की सुरक्षा के लिए खेल मंत्री का बड़ा ऐलान, महिला खिलाड़ियों ने जताई खुशी - महिला खिलाड़ियों पर संदीप सिंह का ऐलान

खेल मंत्री संदीप सिंह के बयान पर महिला खिलाड़ियों ने खुशी जताई. महिला खिलाड़ियों ने कहा संदीप सिंह द्वारा महिला खिलाड़ियों के साथ महिला कोच ओर दूसरे टीम मेंबर को भेजने का फैसला सराहनीय है.

lady coach with female players
बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओं के तहत खेल मंत्री का बड़ा फैसला

By

Published : Feb 6, 2020, 10:30 PM IST

कुरुक्षेत्र: खेल मंत्री संदीप सिंह ने महिला खिलाडिय़ों की सुरक्षा के लिए बड़ा कदम उठाया है. उन्होंने ऐलान किया है कि प्रदेश में महिला खिलाड़ियों की कोच और मैनेजर महिलाएं ही होंगी. संदीप सिंह के इस ऐलान के बाद महिला खिलाड़ियों में खुशी की लहर है और वो इस फैसले के लिए संदीप सिंह का धन्यवाद कर रही है.

खेल मंत्री संदीप सिंह के बयान पर महिला खिलाड़ियों ने खुशी जताई. महिला खिलाड़ियों ने कहा संदीप सिंह द्वारा महिला खिलाड़ियों के साथ महिला कोच ओर दूसरे टीम मेंबर को भेजने का फैसला सराहनीय है. उन्होंने कहा कि अगर उनके साथ में महिला खिलाड़ी या महिला कोच होंगी तो वो अपनी बात खुल कर रख सकेंगे और अपनी समस्याओं का भी समाधान करवा सकेंगी.

महिला खिलाड़ियों ने जताई सरकार के फैसले पर खुशी

क्या कहा था संदीप सिंह ने ?
बता दें कि खेल एवं युवा मामलों के खेलमंत्री संदीप सिंह ने कहा था कि खेल मंत्रालय महिला खिलाड़ियों के मान सम्मान और सुरक्षा को लेकर भी प्रयास कर रहा है. उन्होंने बताया कि खेल मंत्रालय ने फैसला लिया है कि अब प्रदेश की सभी महिला टीमों की कोच महिला ही होंगी. पुरुषों को महिला टीम का कोच नियुक्त करने से खेल मंत्रालय थोड़ा परहेज करेगा. कोच के साथ महिलाओं की टीम की मैनेजर भी महिला ही होगी.

ये भी पढ़िए:अतिक्रमण पर चला हिसार नगर निगम का 'पीला पंजा', तोड़े गए एक दर्जन दुकानों के चबूतरे

खेल मंत्री संदीप सिंह ने कहा था कि महिला खिलाड़ियों की सुरक्षा और उनकी भावनाओं की कद्र करते हुए ये निर्णय लिया गया है. उन्होंने कहा था कि महिला कोच और मैनेजर के साथ महिला खिलाड़ी खुद को ज्यादा सुरक्षित महसूस करेंगी. परिवार को भी उनके बाहर जाने पर चिंता कम होगी।

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details