कुरुक्षेत्रःशाहबाद के रतनगढ़ गांव में 35 वर्षीय महिला कोरोना पॉजिटिव पाई गई है. महिला के संक्रमित होने की पुष्टि होते ही उसे कोविड 19 अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है. महिला आदेश मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में कार्यरत है.
बीते कुछ दिन पहले आदेश मेडिकल एवं अस्पताल में कोरोना वायरस से संक्रमित व्यक्ति की मौत हो गई थी. जिसके बाद सभी स्टाफ सदस्यों की सैम्पलिंग की गई. जिसमें 35 वर्षीय महिला कोरोना पॉजिटिव पाई गई है.
MPHW सब सेंटर रतनगढ़ में कार्यरत जगजीत कौर ने जानकारी देते हुए बताया कि उन्हें सूचना मिली थी उन्हीं की एक साथी कर्मचारी कोरोना संक्रमित है. जिसके बाद वो स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ मौके पर पहुंची. उन्होंने बताया कि महिला के परीजनों को क्वारंटीन कर दिया गया है. फिलहाल महिला के संपर्क में आने वाले सभी लोगों के सैम्पल लिए जाएंगे.