हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

डॉक्टर हत्या मामलाः दफ्तरों के चक्कर काट रहे परिजन, VIP ड्यूटी में व्यस्त पुलिस!

कुरुक्षेत्र के लघु सचिवालय में एक बुजुर्ग पिता और दो भाई अपनी बहन के हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर सरकारी दफ्तरों के चक्कर काट रहे हैं. मृतका के परिजनों ने पुलिस पर मामले में लापरवाही के आरोप लगाए हैं.

मृतक की फाइल फोटो

By

Published : May 22, 2019, 8:47 AM IST

कुरुक्षेत्रः सेक्टर-13 की रहने वाली महिला डेंटल डॉक्टर ललिता की 1 जनवरी को संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी. ललिता की शादी कुरुक्षेत्र के नामी डेंटल सर्जन डॉक्टर अनुराग कौशल से हुई थी. मृतका के परिजनों का आरोप है कि शादी के कुछ दिन बाद ही ललिता को उसका पति प्रताड़ित करने लगा और 1 जनवरी 2019 को ललिता की मौत भी हो गई.

इंसाफ की गुहार लगाते मृतका के पिता

ललिता के परिजनों का आरोप है कि ललिता की मौत के बाद उसके पति और ससुराल वाले शव के अंतिम संस्कार की जल्दी कर रहे थे, लेकिन जब उन्होंने पोस्टमार्टम की जिद की तो पूरा मामला साफ हो गया. परिजनों के मुताबिक ललिता की मौत की वजह जहरीले पदार्थ के सेवन से हुई थी. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी डॉक्टर अनुराग और उसके तीन परिजनों भाई-माता और बहन के खिलाफ 2 मई को थानेसर में हत्या का मामला दर्ज कर लिया, लेकिन आरोपियों को अब तक गिरफ्तार नहीं किया गया.

वहीं इस मामले में जब थाना शहर प्रभारी जगदीश चन्द से बात की गई तो उनका कहना है कि चुनाव और वीआईपी ड्यूटी के चलते मामले की जांच में कुछ देरी हुई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details