कुरुक्षेत्र: मंगलवार को थानेसर के विधायक सुभाष सुधा के निवास पर पहुंचे भारतीय किसान यूनियन के सदस्य अविश्वास प्रस्ताव को लेकर ज्ञापन सौंपा. किसानों ने विधायक से अपील करते हुए कहा है कि वो किसानों का समर्थन करें अन्यथा आने वाले दिनों में उनके घर का घेराव कर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा.
किसान नेताओं ने बताया कि आंदोलन को लेकर विपक्ष के द्वारा जिस अविश्वास प्रस्ताव को विधानसभा में रखा जाना है उसको लेकर प्रत्येक जिले में भारतीय किसान यूनियन के सदस्य स्थानीय विधायकों को उनके निवास स्थान पर जाकर ज्ञापन सौंप रहे हैं.
किसानों ने विधायक सुभाष सुधा को अविश्वास प्रस्ताव को लेकर सौंपा ज्ञापन ये भी पढ़ें:किसानों के हक में विधानसभा में अविश्वास प्रस्ताव का करेंगे समर्थन- सोमबीर सांगवान
किसानों ने बताया कि वो विधायकों से अविश्वास प्रस्ताव में किसानों के समर्थन में अपना मत डालने की अपील कर रहे हैं. इसी कड़ी में थानेसर विधायक सुभाष सुधा के निवास स्थान पर पहुंचे हैं.
किसान नेता अक्षय हथीरा और कर्म सिंह ने बताया कि उन्होंने विधायक के सचिव को ज्ञापन सौंपा है और उन्हें कहा है कि वो लोग अविश्वास प्रस्ताव को लेकर किसानों का समर्थन करें, ताकि ये तीनों काले कानून रद्द करवाया जा सकें.
ये भी पढ़ें:सरकार की अग्नि परीक्षा: विपक्ष के अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग कल, जानिए कितनी सुरक्षित है सरकार?
हालांकि इस दौरान उनको स्थानीय विधायक अपने निवास स्थान पर नहीं मिले लेकिन वो ज्ञापन सौंपकर वापस लौट आए और साथ ही उन्होंने कहा कि अगर ये अविश्वास प्रस्ताव असफल रहता है तो वो विधायकों के निवास स्थानों का घेराव करेंगे.