कुरुक्षेत्र:संयुक्त किसान मोर्चा की तरफ से आज पूरे देश में रेलवे ट्रैक किया जा रहा है. इसी कड़ी में कुरुक्षेत्र रेलवे स्टेशन पर भी किसानों ने रेलवे ट्रैक को जाम किया हुआ है. जिसकी वजह से दो ट्रेन रेलवे स्टेशन पर रूकी हुई हैं. जिसमें सैकड़ों की संख्या में यात्री फंसे हुए हैं. इस दौरान ईटीवी भारत की टीम ने रेलवे स्टेशन पर बैठे यात्रियों से बात भी की.
कुरुक्षेत्र रेलवे स्टेशन पर बैठे ज्यादातर यात्रियों ने किसानों के इस रेल रोकने वाले कदम का विरोध करते हुए कहा कि इसमें किसान अपने ही लोगों को परेशान करने का काम कर रहे हैं. अगर उनको सरकार पर दबाव बनाना है तो मंत्री और विधायकों के घर के बाहर घेराव करना चाहिए. हर दूसरे दिन रेलवे ट्रैक जाम करके अपने ही लोगों को परेशान करने का काम नहीं करना चाहिए.
वहीं एक अन्य यात्री ने कहा कि कुछ यात्री आते हैं, जिन्होंने किसी जरूरी काम से जाना है. किसानों द्वारा या रेलवे विभाग के द्वारा अगर पहले ही इसकी जानकारी दी गई होती तो वह इस तरीके से यात्रा करने से बचते और बस या अपनी प्राइवेट गाड़ी में यात्रा करते, लेकिन कहीं ना कहीं अब यात्री किसानों के द्वारा जो ट्रैक जाम किया गया. उसके कारण यहां पर फंसे हुए हैं.