हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

लखीमपुर घटना के विरोध में कुरुक्षेत्र रेलवे स्टेशन पर किसानों ने रोकी ट्रेन, यात्रियों को हुई परेशानी - कुरुक्षेत्र रेलवे स्टेशन पर किसानों ने रोकी ट्रेन

किसानों द्वारा रेल रोको अभियान के तहत आज कुरुक्षेत्र में दो ट्रेन रोकी गई. इस दौरान यात्रियों को काफी परेशानी झेलनी पड़ी. कई यात्रियों ने किसानों के इस कदम का विरोध किया तो कई यात्रियों को किसानों का समर्थन भी किया.

Farmers stopped train at Kurukshetra railway station in protest against Lakhimpur incident, problems faced by passengers
लखीमपुर घटना के विरोध में कुरुक्षेत्र रेलवे स्टेशन पर किसानों ने रोकी ट्रेन

By

Published : Oct 18, 2021, 1:55 PM IST

कुरुक्षेत्र:संयुक्त किसान मोर्चा की तरफ से आज पूरे देश में रेलवे ट्रैक किया जा रहा है. इसी कड़ी में कुरुक्षेत्र रेलवे स्टेशन पर भी किसानों ने रेलवे ट्रैक को जाम किया हुआ है. जिसकी वजह से दो ट्रेन रेलवे स्टेशन पर रूकी हुई हैं. जिसमें सैकड़ों की संख्या में यात्री फंसे हुए हैं. इस दौरान ईटीवी भारत की टीम ने रेलवे स्टेशन पर बैठे यात्रियों से बात भी की.


कुरुक्षेत्र रेलवे स्टेशन पर बैठे ज्यादातर यात्रियों ने किसानों के इस रेल रोकने वाले कदम का विरोध करते हुए कहा कि इसमें किसान अपने ही लोगों को परेशान करने का काम कर रहे हैं. अगर उनको सरकार पर दबाव बनाना है तो मंत्री और विधायकों के घर के बाहर घेराव करना चाहिए. हर दूसरे दिन रेलवे ट्रैक जाम करके अपने ही लोगों को परेशान करने का काम नहीं करना चाहिए.

रेलवे स्टेशन पर इंतजार करते दिखे यात्री

वहीं एक अन्य यात्री ने कहा कि कुछ यात्री आते हैं, जिन्होंने किसी जरूरी काम से जाना है. किसानों द्वारा या रेलवे विभाग के द्वारा अगर पहले ही इसकी जानकारी दी गई होती तो वह इस तरीके से यात्रा करने से बचते और बस या अपनी प्राइवेट गाड़ी में यात्रा करते, लेकिन कहीं ना कहीं अब यात्री किसानों के द्वारा जो ट्रैक जाम किया गया. उसके कारण यहां पर फंसे हुए हैं.

लखीमपुर घटना के विरोध में कुरुक्षेत्र रेलवे स्टेशन पर किसानों ने रोकी ट्रेन

यात्रियों को परेशानी होने के बाद भी कुछ यात्री किसानों का समर्थन करते दिखे और कहा कि चाहे कुछ भी हो जाए हम किसानों के साथ हैं, लेकिन फिर भी कहीं ना कहीं सरकार और किसान दोनों को सोचना चाहिए कि इन चीजों से अपने आम जनता को परेशान करने का काम कर रहे हैं. इसलिए लोगों को परेशान करने की बजाय बैठकर बात करके कोई हल निकालना चाहिए.

ट्रेन रोके जाने से यात्रियों को हुई परेशानी

ये भी पढ़ें-लखीमपुर घटना के विरोध में किसानों ने सोनीपत में दिल्ली-चंडीगढ़ रेलवे मार्ग जाम किया

ABOUT THE AUTHOR

...view details