हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

किसान आंदोलनः साइकिल पर 230 किलोमीटर की दूरी तय कर दिल्ली पहुंचा किसान - farmer protest farm laws

पटियाला के कमलजीत सिंह साइकिल से चलकर 230 किलोमीटर का सफर तय पूरा करके किसानों का समर्थन करने दिल्ली पहुंचे.

Farmers reached Delhi traveling 230 kilometers
साइकिल पर 230 किलेमीटर की दूरी तय कर दिल्ली पहुंचा किसान

By

Published : Dec 10, 2020, 2:20 PM IST

Updated : Dec 10, 2020, 2:33 PM IST

कुरुक्षेत्रःकिसान आंदोलन के दौरान समाजसेवी लोग भी अपने-अपने तरीके से किसानों की सेवा कार्य में लगे हुए हैं. इन्हीं में से एक पंजाब के पटियाला के गांव जोगीपुर निवासी कमलजीत सिंह भी है. कमलजीत सिंह पटियाला से साइकिल में चलकर 230 किलोमीटर का सफर तय पूरा करके कुंडली बॉर्डर पहुंचे. कमलजीत सिंह ने अपनी साइकिल के साथ एक ट्राली अटैच की हुई थी. रास्ते में उन्होंने दिल्ली जाने वाले किसानों को पानी पिलाया और समाज सेवा की.

16 घंटे के सफर के बाद पहुंचे दिल्ली

दिल्ली से वापसी के बाद शाहाबाद में कमलजीत सिंह ने बताया कि वो पटियाला के जोगीपुर गांव के रहने वाले हैं. कमलजीत सिंह 5 दिसंबर को सुबह 5 बजे साइकिल पर पटियाला से दिल्ली के लिए निकले थे. उन्होंने बताया कि करीब 16 घंटे के सफर के बाद रात 9 बजे वो दिल्ली किसानों के बीच पहुंचे. कमलजीत ने कहा कि वो नौकरीपेशा है और अपने कार्यालय भी साइकिल पर ही आता-जाता है. घर से उसके कार्यालय की दूरी 30 किलोमीटर है.

किसान आंदोलनः साइकिल पर 230 किलेमीटर की दूरी तय कर दिल्ली पहुंचा किसान

क्यों साइकिल पर गए कमलजीत?

साइकिल पर दिल्ली जाने का विशेष कारण बताते हुए कमलजीत सिंह ने बताया कि किसान आंदोलन के चलते कई जगह सड़कें जाम होने के चलते ट्रालियों या अन्य वाहनों से किसानों के बीच पहुंचना मुश्किल था. इसलिए वो अपने साइकिल के पीछे छोटी रेहड़ी जोड़कर कर इसमें पानी की पेटियों को लाद कर किसानों तक पेयजल लेकर पहुंचा. कमलजीत सिंह ने कहा कि मानवता की सेवा में ही सबसे बड़ा सुख है इसलिए जब भी मौका मिलता है तो वो सेवा कार्य अवश्य करते हैं.

ये भी पढ़ेंः MP से आए किसान पलवल में 8 दिन से धरने पर डटे, बोले- मांग पूरी होने तक नहीं हटेंगे

Last Updated : Dec 10, 2020, 2:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details