हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

शाहबाद में बीजेपी कार्यकर्ताओं को करना पड़ा किसानोंं के विरोध का सामना, पूर्व मंत्री को लौटना पड़ा वापस - कुरुक्षेत्र किसान विरोध प्रदर्शन

शाहबाद के पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में बीजेपी की अनुसूचित मोर्चा की कार्यकारिणी बैठक से पहले ही किसानों ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया जिसकी वजह से सभी बीजेपी कार्यकर्ता और पूर्व मंत्री को मौके से जाना पड़ा. किसानों ने कहा कि इनका कोई भी कार्यक्रम नहीं होने देंगे.

shahabad farmers bjp program protest
शाहबाद में बीजेपी कार्यकर्ताओं को करना पड़ा किसानोंं के विरोध का सामना, पूर्व मंत्री को लौटना पड़ा वापस

By

Published : Mar 22, 2021, 10:00 AM IST

कुरुक्षेत्र:रविवार कोशाहबाद के पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में भारतीय जनता पार्टी के अनुसूचित मोर्चा की कार्यकारिणी का गठन किया जा रहा था की तभी भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने एकजुट होकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी करना शुरू कर दी.

ये भी पढ़ें:फरीदाबाद पुलिस ने किसानों को हिरासत में लिया, काले झंडे लेकर दुष्यंत चौटाला का कर रहे थे विरोध

हालांकि भारतीय किसान यूनियन द्वारा किए जाने वाले प्रदर्शन की सूचना पहले ही बीजेपी कार्यकर्ताओं और पूर्व मंत्री कृष्ण कुमार बेदी को मिल चुकी थी जिसके बाद सभी बीजेपी कार्यकर्ता और पूर्व मंत्री मौके से चले गए.

शाहबाद में बीजेपी कार्यकर्ताओं को करना पड़ा किसानोंं के विरोध का सामना, पूर्व मंत्री को लौटना पड़ा वापस

ये भी पढ़ें:किसानों का खौफ! परियोजनाओं का शिलान्यास करने पहुंचे बीजेपी सांसद बीच कार्यक्रम पिछले गेट से निकल गए

भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश प्रवक्ता राकेश बैंस ने कहा कि संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर बीजेपी और जेजेपी के विधायकों, मंत्रियों और सांसदों का घेराव करने और उनके कार्यक्रमों का पूर्ण रूप से बहिष्कार करने की बात कही थी, इसी के तहत आज पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में बीजेपी कार्यकर्ताओं की मीटिंग का विरोध करने के लिए यहां सभी किसान इकट्ठा हुए थे.

ये भी पढ़ें:चढूनी ने कोरोना को बीमारी नहीं महाघोटाला बताया, वैक्सीन को लेकर दिया चौंकाने वाला बयान

उन्होंने कहा कि किसानों की जायज मांगे हैं, किसान तीनों कृषि कानूनों को रद्द करने की और सभी फसलों पर एमएसपी की गारंटी देने की मांग कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि जब तक किसानों की जायज मांगों को पूरा नहीं किया जाता तब तक किसानों का आंदोलन इसी प्रकार से जारी रहेगा. वही उन्होंने कहा कि संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर 26 मार्च को भारत बंद का ऐलान किया गया है और भारत बंद के दौरान सभी बाजार दुकाने पूर्ण रुप से बंद रहेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details